खड़े ट्रक में घुसी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Share

क्रेन से काटकर निकाले गए शव, घायल ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

Dhanbad Accident
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार

धनबाद। झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा (Dhanbad Accident) हो गया। तेज रफ्तार कार एक ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग गया से अपने घर पाकुड़ जा रहे थे। इसी दौरान धनबाद जिले के गोविंदपुर साहिबगंज मार्ग पर पगला मोड़ पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों में दो पुरुष, एक महिला व दो छोटी बच्ची शामिल है।

गैस कटर से काटी कार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार बहुत तेज थी। पगलामोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे खड़े हुए ट्रक में जा घुसी। कंडक्टर साइड से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। शव निकालने के लिए गैस कटर और जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी। हादसा इतना जोरदार था कि उसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे। लोगों ने कार सवारों को निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

मरने वालों की पहचान सुबेस मिश्रा (64), उनके छोटे बेटे रंजीत मिश्रा (41), रंजीत की पत्नी मीरा देवी (35), इनकी बेटी पलक मिश्रा (5) और रंजीत के पुत्र शिवांस मिश्रा (18) के तौर पर हुई है। सभी लोग गया से अपने घर पाकुड़ जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री बोले- कुत्ता जब तक पागल नहीं होता मालिक के साथ रहता है

यह भी पढ़ें:   Jharkhand Minor Gang Rape: नाबालिग से परिवार के ही लोगो ने किया गैंग रेप, विरोध करने पर दी बेचने की धमकी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!