Ranchi Law Student की छात्रा से 12 लोगों ने किया Gang Rape 

Share

तीन घंटे बंधक बनाकर रखा, दोस्त के सामने आरोपियों ने लूटी आबरू, सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Jharkhand Gang Rape
सांकेतिक फोटो

रांची। झारखंड (Jharkhand) राज्य के रांची (Ranchi) में लॉ की एक छात्रा के साथ 12 लोगों ने गैंग रेप (Law Student Gang Rape) किया। आरोपी वारदात से पहले छात्रा को बंदूक की नोंक पर दो लोग उसके दोस्त के साथ अगवा (Ranchi Kidnapping) कर ले गए थे। इसके बाद तीन घंटे बंधक बनाकर उससे ज्यादती करे रहे। दोनों आरोपियों ने गैंग रेप के लिए फोन लगाकर अपने दूसरे साथियों को बुुलाया था। आरोपी गैंग रेप के बाद बदहाल छात्रा को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने एक—एक करके सारे आरोपियों को दबोच लिया है।
पुलिस ने बताया कि छात्रा के साथ मंगलवार शाम गैंग रेप की वारदात हुई थी। मामला रांची के कांके थाना क्षेत्र में संग्रामपुर गांव के पास रिंग रोड का हैं। घटना वाले दिन शाम साढ़े पांच बजे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Ranchi Law University) में 25 साल की छात्रा अपने एक दोस्त के साथ बात कर रही थी। तभी दो बाईक सवार युवकों ने दोनों के पास गाड़ी लगा दी। जिसके बाद दोनों ने बंदूक निकालकर धमकाते हुए एक युवक ने लड़की को अपनी बाईक पर बिठाया और दूसरे युवक ने छात्रा के दोस्त को बाईक पर बैठा लिया। इसके बाद उन्होंने अपने अन्य साथियों को घटना वाली जगह बुलाना शुरू किया। यहां छात्रा के साथ वहां पहुंचने वाला हर आदमी बलात्कार करने लगा।

ऐसे मिला सुराग
पीड़िता के दोस्त की मदद से छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे दिन बुधवार को थाने में जाकर पीड़िता ने गैंग रेप की कहानी पुलिस को बताई। पुलिस ने गैंग रेप के मामले में आरोपी सुनील मुंडा, कुलदीप उरांव, सुनील उरांव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, राजन उरांव, नवीन उरांव, अमन उरांव, बसंत कच्छप, रवि उरांव, रोहित उरांव और ऋषि उरांव को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपियों के कब्जे से से चोरी की गई कार, बाइक, पिस्तौल, कटृा गोलियां, आठ मोबाइल फोन भी मिले हैै। पुलिस ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग पीड़िता के दोस्त ने किया। दरअसल, एक आरोपी जो अपने दोस्त को फोन लगा रहा था उससे नंबर नहीं लगा। नंबर नहीं लगने पर उसने अपने दूसरे साथी से उसका नंबर मांगा। जब यह नंबर दिया जा रहा था तो पीड़ित छात्रा के दोस्त ने सुन लिया। यही जानकारी पुलिस को आरोपियों को दबोचने में संजीवनी बनी।

यह भी पढ़ें:   Jharkhand : नक्सलियों ने किए आईईडी ब्लास्ट, 15 जवान घायल, 7 की हालत गंभीर
Don`t copy text!