Kashmiri Pandit Killing: कश्मीरी पंडित को निशाना बनाकर हत्या

Share

Kashmiri Pandit Killing: शोपियां के पास वारदात को दिया गया अंजाम, आतंकवादी की तलाश में कई जगह दबिश

Kashmiri Pandit Killing
सांकेतिक चित्र

कश्मीर। जम्मू—कश्मीर में टारगेट किलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर आतंकियों ने कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit Killing) को निशाना बनाकर उसको गोलियां से भून दिया। यह घटना कश्मीर के शोपियां इलाके में हुई है। इस मामले में सेना और पुलिस संदिग्धों की धरपकड़ का प्रयास कर रही है। हमले के पीछे अभी संगठन का नाम सामने नहीं आया है।

मई के बाद बढ़े आतंकी हमले
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घाटी में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया है। इस बार निशाना शोपियां में बनाया गया है। मरने वाले की पहचान पूरन कृष्ण भट (Puran Krishna Bhat) के रूप में हुई है। यह जानकारी  कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर दी है। जिसमें बताया गया है कि आतंकवादियों ने एक नागरिक पूरन कृष्ण भट पर उस समय गोली चलाई जब वह चौधरी गुंड शोपियां में बाग लगाने जा रहे थे। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। तलाश जारी है। आतंकवादियों ने पूरन कृष्ण को उनके आवास के पास पीछे से गोली मारी थी। पड़ोसियों का कहना है कि पूरन परिवार में इकलौता कमाने वाला था। वह अपने पीछे दो बच्चों और पत्नी को अकेला छोड़ गया है। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की यह पहली घटना नहीं है। इस साल मई महीने के बाद इसमें से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बड़गाम जिले में आतंकियों ने राजस्व दफ्तर में घुसकर कश्मीर पंडित राहुल भट (Rahul Bhat) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आतंकी लगातार कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें:   जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ की चौकी पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद, 7 घायल
Don`t copy text!