J&K : राहुल गांधी पर राज्यपाल का विवादित बयान- चुनाव में लोग जूतों से मारेंगे

Share

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बताया राजनीतिक नाबालिग और 370 का हिमायती

फाइल फोटो

नई दिल्ली। कश्मीर (J&K) से धारा 370 और 35 ए हटाए जाने के बाद शुरु हुई सियासत एक बार फिर उबाल आ गया है। जम्मू-कश्मीर (J&K) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने विवादित बयान दिया है। जिसके बाद विपक्ष आग-बबूला हो सकता है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर मलिक की टिप्पणी सियासत तेज हो सकती है। मलिक ने राहुल गांधी को राजनीतिक नाबालिग (Political Juvenile) करार देते हुए विवादित टिप्पणी की।

सत्यपाल मलिक ने कहा कि राहुल गांधी ने राजनीतिक नाबालिग की तरह व्यवहार किया। आज यूएन में पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से दी गई चिट्ठी में राहुल गांधी का बयान भी दर्ज किया गया है। जिस वक्त देश में अगला चुनाव आएगा, उनके विरोधियों को कुछ करने की जरूरत नहीं होगी। बस वो इतना कह देंगे कि ये लोग धारा 370 के हिमायती है, तो लोग जूतों से मारेंगे।

युवाओं के लिए 50 हजार नौकरियों की सौगात

साथ ही बुधवार को राज्यपाल ने राज्य के युवाओं के लिए सौगात की घोषणा करते हुए कहा कि वे आज जम्मू-कश्मीर प्रशासन में 50 हजार नौकरियों देने की बात कहीं। राज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से अपील की कि वे इन नौकरियों की तैयारी में जी जान और पूरे जोश से जुड़ जाएं। 2 से तीन महीनों में ये नियुक्तियां पूरी कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:   सेना के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

जल्द शुरु होगी इंटरनेट और फोन सेवा

मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल हम कम कर रहे थे और आतंकवादी और पाकिस्तानी इसका प्रयोग ज्यादा कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि इंटरनेट जम्मू कश्मीर में लोगों को गोलबंद करने और लोगों की भावनाएं भड़काने का साधन बन गया था। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा हथियार बन गया था जिसका हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा था। इसलिए हमने इसे रोक दिया था। राज्यपाल ने भरोसा दिया कि इंटरनेट सेवाएं धीरे-धीरे बहाल कर दी जाएगी।

Don`t copy text!