कुत्ते को आग से बचाने में गई सेना के अफसर की जान

Share

जम्मू-कश्मीर के बारामुला की घटना

Social Structure
सांकेतिक फोटो

श्रीनगर। Major Ankit Budhraja Dies अपने कुत्ते को बचाने में सेना के एक बहादुर अफसर की मौत हो गई। मेजर अंकित बुधराजा के घर में लगी आग में उनका पालतु कुत्ता फंस गया था। उसे आग से बचाने में मेजर बुरी तरह झुलस गए। घटना जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के गुलमर्ग इलाके की है। पुलिस ने रविवार को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मेजर अंकित बुधराजा (Major Ankit Budhraja) अपने कुत्ते को आग से बचा रहे थे, तभी वो हादसे का शिकार हो गए।

मेजर अंकिर बुधराजा के घर में शनिवार रात आग लग गई थी। मेजर अपनी पत्नी को आग से बचाने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने एक पालतू कुत्ते को भी बचा लिया। लेकिन जब वो दूसरे कुत्ते को बचाने के लिए दोबारा जलते हुए घर में दाखिल हुए तो झुलस गए। जानकारी के मुताबिक 90 फीसदी तक झुलसे मेजर की मौके पर ही मौत हो गई। मेजर अंकित बुधजारा एसएसटीसी गुलमर्ग में तैनात थे। घटना की सूचना मिलते ही फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे। काफी समय बाद आग पर काबू पाया जा सका। मेजर अंकित बुधराजा का शव लीगल फॉर्मेलिटिस के लिए सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल तंगमार्ग भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   तलाक के बाद भी इतनी नफरत, पूर्व पत्नी को ट्रक से कुचला
Don`t copy text!