त्राल के जंगलों में आतंकवादी मूवमेंट, सेना की कार्रवाई, 3 आतंकवादी ढेर, एक जवान घायल

Share

पुलवामा में सेनानी  ढेर किए तीन आतंकवादी  भारी मात्रा में  जप्त किया गोला बारूद

(भाषा)। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी घायल हो गया है। बता दें कि इस इलाके को हिज्बुल मुजाहिदीन का गढ़ कहा जाता है।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से पता लगा था की त्राल के पहाड़ी इलाकें में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना ने आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया।सर्च के दौरान जंगल में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

जेईएम और हिजबुल से जुड़े थे आतंकवादी

मारे गए आतंकवादियों की पहचान जुबैर अहमद भट ऊर्फ अबु हुरैरा, शकूल अहमद पर्रे ऊर्फ जफर और तवसीफ अहमद ठोकेर ऊर्फ अबु तल्हा के तौर पर हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जुबैर जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़ा हुआ था। जबकि शकूर और तवसीफ हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में गोला बारूद जप्त

बताया जा रहा है कि तीनों आतंकवादी सुरक्षा प्रतिष्ठानों और आम नागरिकों पर हमलों के संबंध में आए हुए थे। यह जेईएम और हिज्बुल का संयुक्त संगठन था। मुठभेड़ स्थल से हथियार और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया गया है।इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

पुलवामा के कई इलाकों में हुई हिंसा

ऑपरेशन मेंं घायल हुए जवान की हालत गंभीर होने के बाद  उसे उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेना की इस कार्रवाई के बाद पुलवामा जिले में काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। इस दौरान अवंतिपोरा और त्राल के कुछ इलाकों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए। सीआरपीएफ के जवानों ने आंसू गैस के गोले दागकर उपद्रवियों को खदेड़ा।

यह भी पढ़ें:   Robert Vadra : मुश्किल में 'दामाद', दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
Don`t copy text!