2017 के बाद दर्जनों आतंकवादी कर चुके हैं सरेंडर
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एक जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी (Jaish militant) ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। हथियार डालकर वो मुख्यधारा (mainstream) में शामिल हो गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने आतंकवादी की पहचान का खुलासा नहीं किया, “पहचान सुरक्षित है। प्रवक्ता ने कहा, “पुलवामा के एक और युवा, जो आतंकी संगठन जेएम का हिस्सा था, ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है और अपने परिवार और पुलिस के प्रयासों से मुख्यधारा में लौट आया है।”
कश्मीर में 2017 के बाद से दर्जनों आतंकवादियों ने अपने हथियार डाल दिए हैं, जब पुलिस ने घोषणा की कि वे जारी मुठभेड़ों के दौरान भी स्थानीय आतंकवादियों के आत्मसमर्पण की पेशकश को स्वीकार करेंगे।इनमें से अधिकांश उग्रवादी हिंसा के मार्ग को दूर करने के लिए अपने परिवारों द्वारा अपील के बाद घर लौट आए हैं।