मलेशिया से आतंकियों का सरगना कर रहा था ऑपरेट
चंडीगढ़। पंजाब में एक बार आतंकी हमला करने की साजिश रची जा रहीं थी। इंदिरा गांधी की सरकार में हुई ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर पंजाब को दहलाने की योजना बनाई जा रहीं थी। इसके लिए मलेशिया में बैठे एक आतंकी ने पूरी व्यूह रचना की थी। जिसके तहत पंजाब में दो आतंकवादी काम कर रहे थे। वो स्लीपर सेल को धन और हथियार मुहैया करा रहे थे। ताकि 3 से 5 जून के बीच पंजाब को एक बार फिर दहला दिया जाए। लेकिन पुलिस ने इस षड़यंत्र का भांडा फोड़ दिया।
पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार (Terrorist Arrest) किया है। जिनकी पहचान जगदेव सिंह और रविंद्रपाल सिंह के तौर पर हुई है। ये आतंकी आईएसआई समर्थित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े हुए है।
हमले की पूरी साजिश मलेशिया में रची गई थी। आतंकी सरगना कुलविंदरजीत सिंह इन दोनों आतंकियों को निर्देशित करता था, कि कहां हथियार और पैसा मुहैया कराना है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलविंदरसिंह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पंजाब में एक समुदाय विशेष के नेताओं को निशाना बनाने की तैयारी कर रहा है।
पंजाब पुलिस ने दो आतंकियों को अमृतसर और फिरोजपुर से गिरफ्तार किया है। इस पर पुलिस ने जगदेव सिंह को अमृतसर में ऑटो एजेंसी के पास से गिरफ्तार किया। वह ऑटो एजेंसी में काम करता था। वहीं रविंद्रपाल को फिरोजपुर के गांव संदेहाशाम से गिरफ्तार किया। गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है।
पुलिस ने कुलविंदर सिंह उर्फ खानपुरिया पुत्र संपूर्ण सिंह लंबरदार निवासी दोराहा लुधियाना, रविंद्रपाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव महिना मोगा और जगदेव सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी तलानिया फतेहगढ़ साहिब के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25, विस्फोटक सामग्री (संशोधन) एक्ट 2001 की धारा 3,4,5 और अवैध गतिविधियों संबंधी एक्ट, 1967 की धारा 17,18,18-बी, 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है
कुलविंदर मलेशिया से ISI, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और पाकिस्तान के कुछ अन्य आतंकवादी संगठनों के संपर्क में है।