India China Tension : झूठ बोल रहे मोदी सरकार के मंत्री, ये शहादत का अपमान- राहुल गांधी
नई दिल्ली। लद्दाख (Ladakh) की गलवान घाटी (Galwan Valley) में हुई भारत-चीन सेना (India China Tension) के बीच झड़प पर सियासी संग्राम जारी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को एक बार मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है। गुरुवार को राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी करते हुए बड़ा सवाल पूछा था। उन्होंने पूछा था कि ‘हथियारों के बिना सैनिकों को बॉर्डर पर क्यों भेजा गया ? जब सैनिक खाली हाथ थे तो बैकअप फोर्स कहां थी ? हिंसक झड़प होने पर क्या कर रही थी ?’ इस सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट किया था।
विदेश मंत्री का जवाब
विदेश राज्य मंत्री एस जयशंकर (Dr. S Jayshankar) ने लिखा था कि – ‘सीमा पर सभी सैनिक हमेशा हथियार लेकर जाते हैं, खासकर तब जब वे अपनी पोस्ट छोड़ते है। 15 जून को गालवान में उन सैनिकों ने भी ऐसा ही किया। लेकिन 1996 और 2005 के समझौते के अनुसार झड़प के दौरान फायरआर्म्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता।’
जवाब से उठे सवाल
लेकिन विदेश मंत्री एस जयशंकर के इस जवाब ने कई सवालों को जन्म दे दिया था। चलिए मान लिया कि सैनिकों के पास हथियार थे, लेकिन समझौते की वजह से इस्तेमाल नहीं किया गया। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या ये संभव है ? चीनी सेना हमारे सैनिकों पर जानलेवा हमला किया और वो आत्मरक्षा के लिए भी हथियार नहीं चला पाए ?
राहुल गांधी का नया वीडियो बम
अब शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न्यूज चैनल आजतक का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो एक सैनिक के पिता का बताया जा रहा है। गलवान वैली में घायल हुए सैनिक से मोबाइल पर हुई बात का खुलासा उसके पिता ने किया है।
देखें वीडियो
It’s sad to see senior GOI ministers reduced to lying in order to protect the PM.
Don’t insult our martyrs with your lies.#BJPBetraysOurJawans pic.twitter.com/uwrmj1oxq1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2020
वीडियो में घायल सैनिक के पिता बलवंत सिंह बेटे से हुई बात बता रहे है। सैनिक ने अपने पिता को बताया कि घटना के वक्त भारतीय सैनिकों की संख्या करीब 300 थी और चीनी सैनिक 2500-3000 की संख्या में थे। अचानक ही चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को घेर लिया। चीनी सैनिकों के पास रॉड और अन्य हथियार थे, उन्होंने पत्थरों से भी भारतीय सैनिकों पर हमला किया। लेकिन जवाब देने के लिए भारतीय सैनिकों के पास कुछ नहीं था। वो खाली हाथ थे। बस किसी तरह भगवान ने उन्हें बचा लिया।
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर तीखा हमला किया। उन्होंने लिखा कि- ‘पीएम को बचाने के लिए भारत सरकार के मंत्री झूठ बोल रहे है, ये शहादत का अपमान है’।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया-चाइना विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। शुक्रवार शाम बैठक होनी है। लेकिन इससे पहले राहुल गांधी हमलावर बने हुए है। वे लगातार सवाल पूछ रहे है। जाहिर है कि सर्वदलीय बैठक में भी ये सवाल उठेंगे।
India China Tension : सरकार के नींद में होने की कीमत सैनिकों को चुकानी पड़ी
राहुल गांधी ने रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक के एक बयान से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है कि गलवान घाटी में चीन का हमला पूर्व नियोजित था। सरकार सो रही थी और समस्या से इनकार किया। हमारे शहीद जवानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी।’’
कांग्रेस नेता ने नाईक के बयान से जुड़ी जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक मंत्री ने कहा है कि भारतीय सैनिकों पर हमले की योजना चीन ने पहले से बना रखी थी और भारतीय सुरक्षा बल इसका करारा जवाब देंगे।
यह भी पढ़ेंः हमारे सैनिक शहीद हुए, चीन ने जमीन हड़पी, पीएम मोदी कहां छुपे हैं
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।