‘हमारे सैनिक शहीद हुए, चीन ने जमीन हड़पी, पीएम मोदी कहां छिपे हैं’

Share

India China Tension : राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तीखा हमला, वीडियो जारी किया

India China Tension
गलवान घाटी, फाइल फोटो

नई दिल्ली। लद्दाख (Ladakh) की गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीनी सेना से झड़प में भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हुए है। सैनिकों की सहादत पर सियासत तेज हो गई है (India China Tension)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि ‘हमारे सैनिक शहीद हुए है, चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा छिप गए है।‘ राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री बाहर आए, पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-चीन बार्डर पर हुई झड़प के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से बात की है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की तरफ अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं दूसरी तरफ झड़प में घायल 4 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

देखें वीडियो

YouTube Video

गलवान घाटी में हुई झड़प में चीन के भी सैनिकों के मारे जाने की बात सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि 43 चीनी सैनिक मारे गए है। हालांकि चीनी मीडिया या सेना ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

शिवसेना नेता संजय राउत का भी तीखा बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि- सीमा पर जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी या राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। हम सभी 20 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार हैं। पीएम जो भी फैसला लेंगे, सभी पार्टियां उनका समर्थन करेंगी लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि क्या गलत हुआ?

यह भी पढ़ें:   गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर
Don`t copy text!