एआईसीसी पहुंची आयकर छापे की आंच, 281 करोड़ के रैकेट का खुलासा

Share

सीबीडीटी ने छापे की प्राथमिक रिपोर्ट उजागर की, छापे में नौकरशाहों, राजनीतिक गठजोड़ और व्यापारियों की मिलीभगत के सबूत मिलने का दावा

दिल्ली/भोपाल। मध्यप्रदेश, गोवा समेत 50 ठिकानों पर चल रही आयकर की छापे की कार्रवाई में सोमवार को बड़ा खुलासा करते हुए केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने दावा किया है कि यह पूरे 281 करोड़ रूपए की बेहिसाबी संपत्ति से जुड़ा मामला है। इसमें राजनीति, व्यापारियों और नौकरशाहों की मिलीभगत है। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश में राजनीतिक भूचाल आ गया है।
जानकारी के अनुसार यह रकम राजनीति, व्यापार और नौकरशाहों के जरिए जुटाई गई। सीबीडीटी ने दावा किया है कि हवाला के जरिए कैश का एक बड़ा हिस्सा एक राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय में पहुंचाया गया। इसमें 20 करोड़ की मोटी रकम शामिल है। यह रकम तुगलक रोड स्थित आवास से पार्टी कार्यालय पहुंचाई गई थी। सीबीडीटी ने दावा किया है कि लगभग पौने पंद्रह करोड़ रूपए नकद मिले हैं। इसके अलावा 252 शराब की बोतलें, हथियार, बाघ की खाले भी जब्त हुई है। दिल्ली मेें एक नेता के रिश्तेदार के यहां से बिल बुक मिली है जिसमें 230 करोड़ रूपए के बेनामी लेन-देन का खुलासा है।

नोटों को भरने आयकर ने बुलाए पांच बड़े ट्रंक
भोपाल में आयकर विभाग की चल रही कार्रवाई अभी भी जारी है। प्लेटिनम प्लॉजा के दो फ्लैट से लगभग साढ़े दस करोड़ रूपए बरामद किए गए। भारी रकम और दस्तावेजों को ले जाने के लिए आयकर विभाग ने विशेष इंतजाम भी किए। उसने एक लोडिंग कैश वैन के साथ पांच बड़े  ट्रंक बुलवाया। इधर, इंदौर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के लॉकर खोले गए। जिसमें से भारी मात्रा में सोने के आभूषण बरामद हुए।

कक्कड़ के यहां नहीं मिली नगदी
भोपाल में अश्विन शर्मा और प्रतीक जोशी के प्लेटिनम प्लाजा स्थित ठिकानों पर 10.33 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश मिला। आयकर विभाग की करीब 34 घंटे तक कार्रवाई चली। जिसके बाद आयकर विभाग की टीम यहां से पांच बड़े सीलबंद बक्से में लेकर निकली। इधर, इंदौर में मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के बैैंक लॉकर को खोलने का काम आयकर विभाग ने शुरू कर दिया है। एक लॉकर से लगभग 48 लाख के जेवर मिले हैैं। एक अन्य टीम कक्कड़ के बेटे को उसके दफ्तर पर लेकर गई। उधर, प्रवीण कक्कड के निवास व कार्यालयों में आयकर विभाग के अधिकारियों को कोई नगदी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: कारोबारी के साथ 65 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा 

सोने नहीं दिया
दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने अश्विन के घर और दफ्तर में रात भर दस्तावेज खंगाले। प्रतीक के फ्लैट पर नोटों की गिनती करने मशीनें बुलवाना पड़ी। सोमवार को बड़े आकार के टं्रक वाली कैश वैन बुलाई गई। अनुमान के मुताबिक छापे में जब्त पैसा इसमें ले जाया गया। पैसा रिजर्व बैैंक में जमा कराया गया है। टीम ने अश्विन और प्रतीक के ठिकानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज भी जब्त किए हैैं।

पासपोर्ट समेत अन्य सामान सीज
अश्विन का पासपोर्ट आयकर ने जब्त कर लिया है। इससे उसकी विदेश यात्राओं की जानकारी आयकर विभाग को मिलेगी। विभाग ने कार्रवाई की शुरुआती रिपोर्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस और चुनाव आयोग के साथ साझा की है

कक्कड़ की पत्नी को लेकर बैंक पहुंचे
इंदौर में आयकर विभाग की टीम कक्कड़ की पत्नी को लेकर सत्य साईं चौराहा स्थित आईडीबीआई बैंक पहुंची। यहां एक लॉकर में 48 लाख रुपए के जेवर मिले। दूसरी टीम ने कक्कड़ के बेटे सलिल को लेकर बीसीएम हाइट्स स्थित थर्ड आई के ऑफिस में जांच की। बताया जा रहा है कि ज्यादातर प्रॉपर्टी सलिल के नाम पर ही है, ऐसे में टीम उसे अन्य ऑफिस और बैंक लेकर जा सकती है। सलिल ने मीडिया से कहा कि उसे सबसे ज्यादा आयकर जमा करने के लिए गोल्ड सर्टिफिकेट मिल चुका है।

कई बार रुआंसे हो गए कक्कड़


कक्कड़ के ठिकानों पर रविवार तड़के तीन बजे कार्रवाई शुरू की गई थी और रात भर चली। इस दौरान कक्कड़ से कई बार पूछताछ की गई। उन्हें सोने नहीं दिया गया। सूत्रों के अनुसार इस दौरान कई बार ऐसा हुआ जब कक्कड़ रुआंसे से हो गए।

यह भी पढ़ें:   कमलनाथ ने ऐसे मनाया दिग्विजय को, देखें वीडियो

हवाला कारोबार और चुनाव में फंडिंग का शक
कोलकाता में व्यापारी पारसमल लोढा को भी आईटी ने कार्रवाई की जद में लिया है। आशंका है कि वो हवाला कारोबार में शामिल है। विभाग ने उससे जुड़े कम से कम छह लोगों से पूछताछ की है। वहीं, सूत्रों ने बताया कि इस बात की पुख्ता संभावना है कि छापे के दौरान मिला पैसा दिल्ली समेत चुनाव वाले राज्यों में इलेक्शन कैंपेन और मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए उपयोग किया जाना था।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

विजयवर्गीय का खुलासे से पहले का ट्वीट

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने सोमवार रात करीब 9 बजे ये खुलासा किया कि मध्यप्रदेश में 281 करोड़ रुपए का हेरफेर हुआ है। लेकिन भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर के जरिए इस रकम का खुलासा सोमवार सुबह 9 बजे ही कर दिया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मध्यप्रदेश में तबादला एक्सप्रेस पटरी से उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त, जान का कोई नुकसान नहीं लेकिन 281 करोड़ के माल के नुकसान का अनुमान’  विजयवर्गीय के इस ट्वीट की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे है। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने सवाल उठाया कि क्या आयकर विभाग भाजपा नेताओं के लिए काम कर रहा है। जो उन्हें सबसे पहले सूचित किया जा रहा है।

Don`t copy text!