Accident in Kullu : खाई में गिरी बस, 33 की मौत 37 घायल, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Share

25 घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बस के उड़े परखच्चे

कुल्लू।  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दर्दनाक हादसे (Accident in Kullu) में 33 लोगों की मौत हो गई। करीब 60 यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे की खबर लगते ही प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अब तक 33 यात्रियों के शव निकाले जा चुके है। 37 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि 60 से ज्‍यादा यात्रियों से भरी बस बंजर से गड़ागुशैणी की ओर जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। खाई में गिरने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर बचाव अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की कवायद जारी है।

एसडीएम एमआर भारद्वाज के अनुसार, बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है। उन्होंने मृतकों के घरवालों और घायलों को फौरी राहत के रूप में 50 हजार रुपये की राशि मौके पर ही वितरित की।

दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि उन्हें बहुत दुख है। उन्होंने घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि घायल जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार को हर संभव मदद करेगी।

यह भी पढ़ें:   Lesbian Relationship Story: बच्चे और पति को छोड़ आई लड़की के लिए पत्नी
Don`t copy text!