Leopard hunter : दो तेंदुओं की खाल के साथ आरोपी गिरफ्तार

Share

तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में था आरोपी

तेंदुओं की खाल के साथ आरोपी गिरफ्तार

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चुवाड़ी में पुलिस ने एक शख्स को दो तेंदुओं की खालों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इन खालों को बेचने की फिराक में था, लेकिन उसे पुलिस ने दबोच लिया। सोमवार शाम पुलिस की एक टीम जांद्रोग गांव के पास सर्चिंग पर थी। उसी दौरान आरोपी (Leopard hunter) एक पेड़ के नीचे खड़ा था। पुलिस को देखते ही उसके हावभाव बदल गए। वो घबराकर भागने लगा। शक के चलते पुलिस जवानों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके झोले से तेंदुएं की खालें बरामद हुई है।

पूछताछ में आरोपी (Leopard hunter)  ने अपना नाम अर्जुन कुमार पुत्र विष्णु राम बताया है। वो गांव आन जांद्रोग तहसील चुवाड़ी का रहने वाला है। बरामद की गई तेंदुए की खालें करीब 6 फीट लंबी है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि तेंदुओं का शिकार कहा किया गया और किस तरह मारा गया। एसपी चंबा डॉ मोनिका ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वाइल्ड लाइफ की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। जिसमें शिकारियों के बड़े गैंग का खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें:   200 फीट गहरी खाई में गिरी जीप, 3 युवकों की मौत
Don`t copy text!