रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 30-35 लोगों के फंसे होने की आशंका
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन (solan) जिले के कुमारहट्टी (kumarhatti) के पास रविवार दोपहर बाद हुई भारी बारिश के बाद तीन मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। मलबे के नीचे अभी भी 20 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। पीड़ितों में लगभग 30-35 भारतीय सेना के जवान थे। यह घटना राज्य की राजधानी शिमला से लगभग 55 किलोमीटर दूर कुमारकट्टी-नाहन मार्ग पर शाम 4 बजे हुई।
सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने कहा कि पुलिस कर्मियों और होमगार्ड सहित बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया। डगशाई छावनी से सेना के जवानों का एक दल भी बचाव अभियान में शामिल हो गया है। “मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है,” घायल को धरमपुर के अस्पतालों में और एमएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, सोलन में भर्ती कराया गया है।
भारी बारिश से बचाव अभियान में बाधा आ रही थी। कुमार ने कहा कि इमारत की पहली मंजिल पर रेस्टोरेंट था। जहां पर्यटक और सेना के जवान भोजन कर रहे थे।