Manali Murder News: मनाली की होटल में हत्या

Share

Manali Murder News: शाहपुरा इलाके में दो महीने पहले से गायब थी युवती, सोशल मीडिया फ्रेंड इस कारण हुआ एक्सपोज

Manali Murder News
File Image

शिमला/भोपाल। हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर में एक युवती की लाश बैग के भीतर मिली है। उसके साथ एक संदेही था जो उसे होटल कर्मचारियों की मदद से कार में लोड करा रहा था। जिस युवती की लाश मिली वह भोपाल (Manali Murder News) शहर के शाहपुरा इलाके से लापता था। इस मामले में संदेही को हिरासत में लिया गया है। वहीं भोपाल पुलिस से संपर्क करके परिजनों को मनाली बुलाया गया है। पुलिस ने हत्या से इंकार नहीं किया है।

पुलिस के रिकॉर्ड में गुमशुदगी दर्ज यह अभी पहेली

पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती के गुमशुदगी मामले में पुलिस ने पावती दी थी। उसकी आधिकारिक रूप से गुमशुदगी दर्ज नहीं की गई थी। इस संबंध में विभागीय जांच शुुरु कर दी गई है। मनाली के गोंपा रोड (Gopa Road) स्थित होटल में युवती की लाश मिली थी। मामले की जांच डीएसपी केडी शर्मा (DSP KD Sharma) की निगरानी में की जा रही है। होटल का कमरा युवती के नाम पर बुक था। इसलिए मामले में संदेही का नाम सामने नहीं आया है। युवती का गला घोंटकर उसे मारा गया है। होटल में कमरा नंबर 302 लिया गया था जो 13 मई को लिया गया। शाम को कमरे के भीतर ही खाना बुलाया गया था। इसके बाद दोनों 14 मई को सिस्सू में घुमने गए थे। वहां से लौटकर दोनों आए। इसके बाद 15 मई को चैक आउट करने की जानकारी मैनेजर को दी गई। उसने टैक्सी भी बुलाई तब होटल स्टाफ ने युवती के बारे में पूछा था। तब संदेही ने बताया कि वह लेह घुमने गई है। जब बैग उठाया तो शक हुआ क्योंकि वह क्षमता से ज्यादा भारी था।

यह कहानी आरोपी ने बताई

होटल स्टाफ को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को बुलाना चाहा। ये देखकर मामले में संदेही मौके से फरार हुआ। उसे हरियाणा रोड ट्रांसपोर्ट (Hariyana Road Transport) की बस से झीड़ी इलाके से हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिया गया आरोपी विनोद है। उसने बताया कि लड़की का नाम शीतल है जो भोपाल (Manali Murder News) के शाहपुरा (Shahpura) स्थित अजय नगर (Ajay Nagar) बस्ती में रहती है। उससे दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। वह कई बार भोपाल जा चुका है। युवती एमपी नगर में एक फर्म में जॉब करती थी। वह अप्रैल महीने में घर से भागकर उसके पास आई थी। अभी तक हत्या करने के पीछे वजह साफ नहीं हुई है। जिसके संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Manali Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Covid Effect: AIIMS रेजीडेंट डॉक्टरों को दौड़ा—दौड़ाकर पुलिस ने पीटा
Don`t copy text!