वीडियो-  मंच पर भाषण दे रहे थे हार्दिक पटेल, तभी एक शख्स ने जड़ दिया थप्पड़

Share

आरोपी को कार्यकर्ताओं ने दबोचा और जमकर की पिटाई

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल

सुरेंद्रनगर। गुजरात कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को मंच पर ही पीट दिया गया। वे सुरेंद्रनगर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान एक शख्स मंच पर चढ़ा और हार्दिक के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। हार्दिक उस वक्त गुजराती में भाषण दे रहे थे। वे बहुत ही सहज नजर आ रहे थे। लेकिन कुछ ही सेकंडों में माहौल असहज हो गया। हार्दिक का आरोप है कि ये हमला भारतीय जनता पार्टी ने कराया है। भाजपा उनकी हत्या करवाना चाहती है। लोकसभा चुनाव के दौरान ये हार्दिक पटेल की पहली रैली थी। जहां वे भाषण दे रहे थे। थप्पड़कांड के तुरंत बाद कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

आरोपी ने हार्दिक को बताया गुजरात का हिटलर

हार्दिक को मंच पर थप्पड़ मारने वाले तरुण गज्जर का कहना है कि हार्दिक पटेल गुजरात का हिटलर है। तरुण का कहना है कि पाटीदार आंदोलन के वक्त उसकी पत्नी गर्भवती थी। पत्नी को हॉस्पीटल पहुंचाने में उसे बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। उसी वक्त तरुण ने तय कर लिया था कि वो हार्दिक को मारेगा जरूर। तरुण ने दूसरी घटना का जिक्र करते  हुए बताया कि अहमदाबाद में  हार्दिक की रैली के दिेन सबकुछ बंद कर दिया गया था उस दिन उसके बेटे की तबियत बिगड़ गई थी। रैली की वजह से वो दवाई तक नहीं खरीद पाया था।

दो दिन में दूसरी घटना

दो दिन में नेताओं पर हमले की ये दूसरी घटना है। गुरुवार को ऐसी ही घटना दिल्ली में हुई थी। भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा पर जूते से हमला किया गया था। नरसिम्हा उस वक्त भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के मामले में प्रेस कांन्फ्रेंस कर रहे थे। उसी वक्त शक्ति भार्गव नाम के एक शख्स ने उन पर जूता उछाल दिया था। शक्ति पेशे से एक सर्जन है। बताया गया कि मीडिया का ध्यान खीचने के लिए उन्होंने जीवीएल पर जूता उछाला था।

यह भी पढ़ें:   विधायक को जूता मारने वाले सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट कटा
Don`t copy text!