Gang Rape : पति के सामने ही दलित युवती को दबंगों ने बनाया हवस का शिकार

Share

पति के साथ बाइक पर ससुराल जा रही थी युवती

सांकेतिक फोटो

अलवर। राजस्थान के अलवर में सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। यहां पांच युवकों ने एक दलित युवती के साथ हवस का नंगा खेल खेला। युवती के पति के सामने उससे सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया और अपनी इस करतूत का वीडियो भी बना लिया। अलवर के थानागाजी थाना क्षेत्र में समाज को झकझोर देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। यहां कलाखोरा गांव के पास गुर्जर समाज के दबंगों ने दलित युवती की आबरू लूट ली।

घटना 26 अप्रैल की हैं। जब युवती अपने पति के साथ बाइक से ससुराल जा रही थी। बताया गया कि उसी दौरान दबंगों ने अपनी बाइक से उन्हें कलाखोरा गांव के पास रोक लिया और पति-पत्नी को उतार लिया। जिसके बाद आरोपी दोनों को रेत के गहरे टीलों में ले गए। जहां दरिंदों ने बारी-बारी से युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। पति के सामने ही युवती की आबरू से खेलते रहे और वीडियो भी बना लिया। जिस्म की आग ठंडी होने के बाद पति-पत्नी को छोड़ दिया गया। आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि किसी को कुछ भी बताया तो वो वीडियो वायरल कर देंगे। साथ ही हत्या की भी धमकी दी।

यह भी पढ़ेंः पिता ने रिश्तेदारों के साथ बेटी-दामाद को किया आग के हवाले

इलाके में गुर्जरों की दबंगई से डरकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत दर्ज नहीं कराई। वे घुट-घुटकर जीने को मजबूर हो गए। लेकिन दरिंदों ने वो अश्लील वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण की तमाम धाराओं 147, 149, 323, 341, 354B, 376(D) & 506 एसी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, मध्यप्रदेश के 9 लोगों की मौत
Don`t copy text!