Bhopal News: मिसरोद के पास ट्रक और कार की भीषण दुर्घटना, कटर से कार काटकर निकाली गई लाशें
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) मिसरोद इलाके में ट्रक और कार के बीच हुई भीषण दुर्घटना की है। इस हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांचवें युवक की हालत नाजुक है। दुर्घटना के वक्त राजस्थान (Rajasthan) से मार्बल लेकर आया ट्रक रिवर्स हो रहा था। जिसमें पीछे आ रही कार घुस गई थी। ट्रक में कार बुरी तरह से फंसी हुई थी। जिसे निकालने के लिए पुलिस को करीब डेढ़ घंटा मशक्कत करना पड़ी थी।
मार्बल उतारने के लिए मोड़ रहा था ट्रक
मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार यह भीषण हादसा 24—15 जुलाई की दरमियानी रात लगभग डेढ़ बजे हुआ। दुर्घटना यहां चिनार फॉरच्यून कॉलोनी के नजदीक हुई थी। ट्रक आरजे—11—जीए—9356 को गजेंद्र मीना पिता कमल सिंह मीना उम्र 30 साल चला रहा था। वह राजस्थान के धोलपुर (Dhoulpur) स्थित खानपुर मीना इलाके का रहने वाला है। ट्रक में क्लीनर मुकेश कुमार पिता नन्हें राम मीना उम्र 40 साल भी था। ट्रक में मार्बल लोड था। जिसको सुरेंद्र लैंडमार्क के पास स्टोन शॉप पर उतारने के लिए ट्रक मोड़ा जा रहा था। ट्रक रिवर्स हो रहा था तभी कार उसमें घुस गई। पुलिस ने गजेन्द्र मीना (Gajendra Meena) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को हिरासत में ले लिया है।
नगर निगम के वाहन को बुलाया
मिसरोद पुलिस ने बताया कि आई—20 कार एमपी—04—सीएक्स—6283 हितेश बरैया पिता अजीत बरैया उम्र 25 साल की है। वह अवधपुरी स्थित श्यामपली कॉलोनी में रहता था। हितेश बरैया (Hitesh Barriya) की मौत हो गई है। कार में आदित्य पांडे पिता अरविंद पांडे उम्र 23 साल निवासी अवधपुरी, तुहीन मांझी पिता मल्टोरंजन मांझी उम्र 29 साल निवासी अवधपुरी और लोकेश सिन्हा उर्फ हनी पिता दिलीप सिन्हा उम्र 22 साल निवासी सौम्या पार्कलेंड की भी मौत हो गई। आदित्य पांडे (Aditya Pandey) इंदौर से वकालत की डिग्री कर रहा था। इन सभी युवकों की मौके पर मौत हो गई थी। चारों के शव कार के भीतर बुरी तरह से फंसे हुए थे। जिन्हें निकालने के लिए नगर निगम की कटर मशीन को मौके पर बुलाया गया।
एक की हालत नाजुक
पुलिस ने बताया कि हितेश वरैया, आदित्य पांडे, तुहीन मांझी (Tuhin Manjhi) और लोकेश सिन्हा (Lokesh Sinha) के शव पीएम के लिए भेज दिए गए है। इस भयावह हादसे में एक युवक जख्मी है। उसको हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी हनी उर्फ कृतज्ञ पुरारिया पिता मुकेश पुरारिया उम्र 22 साल है। वह सौम्य कॉलोनी अवधपुरी में रहता था। कृतज्ञ पुरारिया (Kritagya Purariya) जागरण लेक सिटी कॉलेज में बीई अंतिम वर्ष का छात्र है। उसके पिता डायल—100 में वायरलैस आपरेटर हैं। हादसे में मारे गए युवक और जख्मी अवधपुरी इलाके में ही रहते थे। सभी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र होने के कारण एक—दूसरे को पहचानते थे।
यह भी पढ़ें: हुस्न का पहले जलवा, फिर आपको जंजाल में कैसे फांस देेती है सोशल मीडिया की यह गैंगस्टर
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।