कोरोना के नाम पर लोगों को बेरहमी से पीटने वाले SDM के खिलाफ FIR दर्ज

Share

Ballia SDM : लोगों मारपीट करने के दो वीडियो हुए थे वायरल

Ballia SDM
लाठियां बरसाते एसडीएम अशोक चौधरी

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले में राह चलते लोगों पर लाठियां बरसाने वाले एसडीएम (SDM) के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है। दुकान से निकाल-निकालकर पीटने वाले एसडीएम (SDM Ashok Chaudhary) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गुरुवार को पुलिसकर्मियों के साथ एसडीएम के दो वीडियो वायरल हुए थे। वीडियो में एसडीएम और पुलिसकर्मी लोगों के साथ बदसलूकी करते नजर आए थे। एसडीएम की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए थे।

मास्क के नाम पर मारपीट

एसडीएम अशोक चौधरी (SDM Ashok Chaudhary) कोरोना महामारी की आड में लोगों की पिटाई कर रहे थे। मास्क लगाने को लेकर लाठियां भांज रहे थे। जबकि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लोगों ने मास्क या रुमाल बांध रखे है। लेकिन अशोक चौधरी को ये दिखाई नहीं दे रहा था। जो सामने आया उसे लाठी मारते जा रहे थे। वाहन चलाते लोगों पर भी अशोक चौधरी ने हाथ साफ किए थे।

पीड़ित के भाई ने दर्ज कराई शिकायत

अशोक चौधरी की इस करतूत के खिलाफ रजत चौरसिया नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में मारपीट किए जाने और गाली गलौच करने के आरोप लगाए गए थे। उभोन पुलिस थाना एसएचओ योगेंद्र बहादुर ने मीडिया को ये जानकारी देते हुए कहा कि जांच जारी है।

सीएम ने किया सस्पेंड

बिलथरा रोड़ एसडीएम अशोक चौधरी के दो वीडियो गुरुवार को वायरल हुए थे। जिसके बाद पीड़ित लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को ही चौधरी को निलंबित कर दिया था।
चौधरी के खिलाफ शिकायत करने वाले चौरसिया ने बताया कि उनका भाई आशु दुकान पर बैठा हुआ था। उसी समय एसडीएम और कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और गाली गलौच शुरु कर दी। जिसके बाद दोनों भाईयों की पिटाई भी की।

यह भी पढ़ें:   पत्रकार की गोली मारकर हत्या, प्रियंका गांधी ने ये कहा...

देखें वीडियो

मास्क पहनाने का ये कौन सा तरीका है, जानकारी के मुताबिक ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बलिया का है। एसडीएम साहब लोगों पर लाठियां बरसा रहे है। क्या आप इस तरह कार्रवाई का समर्थन करते है ?

Gepostet von The Crime Info am Donnerstag, 20. August 2020

यह भी पढ़ेंः मेडिकल  ऑफिसर और महिला डॉक्टर के बीच 7 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!