कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ FIR दर्ज

Share

पीएम केयर फंड के मामले में कांग्रेस के अकाउंट से किए गए थे ट्वीट

सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष, फाइल फोटो

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए कुछ ट्वीट्स को लेकर कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) को लेकर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से विवादित ट्वीट किए गए। कथित तौर पर ट्वीट्स “अफवाहें फैलाने” और “जनता को गुमराह करने” वाले थे।

कर्नाटक के सागर शिवमोग्गा (Sgar Shivmogga) में एक वकील की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है। शिकायतकर्ता अधिवक्ता केवी प्रवीण (Advocate KV Pravin) के मुताबिक कांग्रेस के ट्विटर अकाउंड @INCIndia से 11 मई को शाम 6 बजे के बाद कई ट्वीट्स किए गए। जिसमें पीएम केयर फंड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे और निराधार आरोप लगाए गए।

प्रवीण ने कहा, “सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए संदेशों में पीएम केयर को लेकर निराधार आरोप लगाए गए। ट्वीट्स में लिखा गया कि पीएम केयर के रुपयों का उपयोग जन कल्याण की बजाए पीएम की विदेश यात्राओं और निजी हितों में किया जाएगा। शिकायतकर्ता ने कहा कि कोरोना संकट में देश प्रधानमंत्री और सरकार को नैतिक समर्थन दे रहा है। ऐसे समय में कांग्रेस द्वारा उपद्रव फैलाने वाले ट्वीट्स किए गए।

यह प्राथमिकी गुरुवार को शिवमोग्गा के सागर टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। सागर टाउन पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए मीडिया से कहा, “प्रवीण के आर द्वारा आज सुबह 10.30 बजे पुलिस स्टेशन में एक शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। सोनिया गांधी की पहचान @INCIndia ट्विटर अकाउंट के हैंडलर के रूप में की गई है और धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से भड़काऊ बयान देना) और 505 (1) (बी) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें:   जेके अस्पताल के आईटी मैनेजर की सीएम के साथ तस्वीरें वायरल

अपील

www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। आपके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!