घर में मृत मिली पूर्व विंग कमांडर की पत्नी, पुलिस को हत्या का शक

Share

घर से गायब मिली नगदी और जेवर

फाइल फोटो

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के एक पूर्व कमांडर की 52 वर्षीय पत्नी को द्वारका में उसके घर पर मृत पाया गया। मृतक की पहचान नीनु जैन के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतक के पिता ने गुरुवार रात उसे फोन किया और उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछा था, क्योंकि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। वह उससे मिलना चाहते थे। लेकिन नीनु ने मना कर दिया था।

शुक्रवार सुबह नीनु के पिता ने हालचाल जानने के लिए फोन किया था। लेकिन नीनु ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उसके पिता और भाई उसे देखने आए लेकिन देखा कि घर का गेट बाहर से बंद था।

ये भी पढ़ेंः पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारी गई दो महिला नक्सली

उन्होंने पड़ोसी की तरफ से घर में प्रवेश किया और देखा कि नीनु जैन बेहोश फर्श पर पड़ी हैं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया और नीनु को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को हत्या का शक

पुलिस ने बताया कि घर से एक मोबाइल फोन, कुछ नकदी और गहने गायब पाए गए, जिसके बाद हत्या और लूट का मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने कहा, मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। नीनु के पति एक सेवानिवृत्त भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर हैं। वे वर्तमान में इंडिगो के साथ एक कमर्शियल पायलट के रूप में काम कर रहे हैं। दंपति का एक बेटा और एक बेटी है। बेटा नोएडा में एक एमएनसी में काम करता है।

यह भी पढ़ें:   TCI Exclusive : पत्रकारिता किए बिना विवि के बॉस बने थे कुठियाला, कुलपति बनाने में इस नेता ने लगाई थी दम
Don`t copy text!