बच्चियों को घर बुलाकर यौन शोषण करता था पूर्व अधिकारी, सीसीटीवी फुटेज से सामने आया सच

Share

3 नाबालिगों और 3 युवतियों को बनाया हवस का शिकार

बच्चियों के साथ यौन शोषण का आरोपी

मेरठ। जागृति नगर में रहने वाला 63 वर्षीय रिटायर्ड बीमा अधिकारि बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था। आरोपी विमल चंद करील (Ex officer)  बहाने से बच्चियों को अपने घर बुलाता था और उनका यौन शोषण करता था। विमल की इस करतूत में एक महिला उसका साथ देती थी। आरोपी ने अपने दो मंजिला घर में 13 सीसीटीवी कैमरे लगवाएं थे। जिनमें उसकी करतूत कैद हो जाती थी। पुलिस को शक है कि वो यौन शोषण करने के बाद बच्चियों को उनके फुटैज दिखाकर ब्लैकमेल भी करता था ताकि वो किसी को आपबीती न सुनाए। लेकिन विमल के काले कारनामों की पोल भी इन्हीं सीसीटीवी कैमरों ने खोल दी।

पुलिस पूछताछ में विमल ने 3 नाबालिगों और 3 युवतियों को हवस का शिकार बनाने की बात कबूल की है। पुलिस ने उसका साथ देने वाली महिला और सीसीटीवी टेक्निशियन को गिरफ्तार किया है।

ऐसे खुली पोल

विमल के बहशीपन की पोल सीसीटीवी टेक्निशियन की वजह से खुली। कैमरों में गड़बड़ी आने की वजह से उसने टेक्निशियन को बुलाया था। इसी दौरान उसके हाथ विमल की करतूत के फुटैज लग गए। लेकिन टेक्निशियन ने ये बात पुलिस को बताने की बजाए विमल को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। उसने विमल से रुपयों की मांग की थी। लेकिन जब उसे रुपए नहीं मिले तो उसने वीडियो वायरल कर दिए। जिसके बाद वारदात का खुलासा हो गया।

पुलिस को शक है कि इस मामले में सेक्स रैकेट का खुलासा भी हो सकता है। गिरफ्तार महिला ही बच्चियों और युवतियों को विमल के घर पहुंचाती थी। ऐसे में हो सकता है कि वो कोई सेक्स रैकेट चला रहीं हो और नाबालिगों को इस गंदे धंधे में उतारती हो, फिलहाल पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Uttar Pradesh Murder: बच्चों ने खोला कातिल मां का राज, पत्नी ने बोला बीमार था पति

विमल चंद उन्नाव का रहने वाला है। दो साल पहले ही वो एक बीमा कंपनी से रिटायर हुआ है। 1 साल पहले विमल की पत्नी की मौत हो गई थी। उसकी बेटी विदेश में नौकरी करती है। एक पीड़िता की मां और चाइल्ड लाइन की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Don`t copy text!