शादी के लिए दवाब बना रही थी प्रेमिका, इंजीनियर ने हत्या कर शव नाले में फेंका

Share
आरोपी सुनील कुमार

सूटकेस में लाश भरकर लगा दिया ठिकाने

हैदराबाद। प्रेम प्रसंग में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 25 साल के एक इंजीनियर ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को नाले में बहा दिया। पुलिस ने आरोपी इंजीनियर सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील की प्रेमिका लावण्या टीसीएस सिनर्जी पार्क में सिस्टम इंजीनियर थी। बताया जा रहा है कि लावण्या अपने प्रेमी सुनील पर शादी के लिए दवाब बना रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। लावण्या 7 अप्रैल से लापता थी। उसका मोबाइल भी बंद था। लिहाजा उसके परिजन गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वो सुनील को नहीं जानते थे। पुलिस ने बताया कि लावण्या की कॉल डिटेल्स के आधार पर सुनील को गिरफ्तार किया गया है।

लंबे समय से चल रहा था अफेयर

पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों की पहली मुलाकात कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी। तब दोनों ने एक-दूसरे से वादा किया था कि नौकरी लगने के बाद शादी कर लेंगे। लेकिन बाद मेें सुनील वादे से मुकर गया। सुनील ने लावण्या से झूठ बोला था कि उसकी मस्कट में नौकरी लग गई है।  इतना ही नहीं, उसने लावण्या से कहा कि वह उसके साथ चले, वहां वह उसकी नौकरी भी लगवा देगा।

आरसी पुरम इंस्पेक्टर पी रामचंद्रन राव ने कहा कि लावण्या के परिजनों ने उसे आरजीआई एयरपोर्ट पर 4 अप्रैल को छोड़ा। सुनील ने लावण्या से कहा कि उनकी फ्लाइट कैंसल हो गई है और अब उन्हें एयरपोर्ट के लॉज में रुकना पड़ेगा। वे लोग अब अगले दिन की फ्लाइट से मस्कट जाएंगे।

यह भी पढ़ें:   News Channel TV 9 - भारतवर्ष के सीईओ रविप्रकाश के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई, पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में दी थी 'धमकी'

लॉज मेेेें कर दी हत्या

पुलिस अधिकारी एसीपी एस रवि कुमार ने बताया कि लॉज में लावण्या ने फिर से शादी का मुद्दा उठाया। दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा। सुनील का कहना है कि उसने गुस्से में आकर लावण्या का गला दबा दिया। लावण्या का दम घुटने के बाद उसने बड़े सूटकेस में उसका शव रखा। पांच अप्रैल की रात को वह सूटकेस लेकर सूराराम पहुंचा और यहां नाले में उसे फेंक दिया। यह नाला एक स्थानीय स्कूल के सामने है, उसके ऊपर रैंप बना है इसलिए किसी की नजर सूटकेस पर नहीं पड़ी।

Don`t copy text!