Drug Smuggling : विदेशों से आ रहा नशीला पदार्थ, चप्पल के सोल में छिपाई थी 7 लाख की हशीश

Share

एयरपोर्ट पर चैकिंग से बचने के लिए तस्कर लगा रहे नई-नई तरकीब

चप्पल में छिपा कर लाया गया मादक पदार्थ

नई दिल्ली। ड्रग तस्कर पूरे भारत को उड़ता पंजाब बनाने की तैयारी कर रहें है। विदेशों से नशीले पदार्थ भारत भेजे जा रहे हैं। पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, दोहा, नेपाल आदि के रास्ते भारत में मादक पदार्थ की एंट्री हो रहीं है। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और कस्टम की चैकिंग से बचने के लिए तस्कर नई-नई तरकीब लगा रहें है। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान से आने वाली मालगाड़ियों में छिपाकर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रहीं है।

ताजा मामला  दिल्ली एयरपोर्ट का हैं, जहां 21 लाख रूपये मूल्य के मादक पदार्थ की तस्करी करने को लेकर सीआईएसएफ ने जिम्बाब्वे की एक महिला को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। नस्तूर फरीराई जीसो (34) नाम की महिला को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों ने हवाईअड्डा पर रोका और उसके सामान की तलाशी ली, जिसमें से 20.8 किग्रा (स्यूडोफेड्रिन) मादक मादक पदार्थ की कई थैलियां बरामद की गई। अधिकारियों ने बताया कि इसकी कीमत 21 लाख रूपये आंकी गई है।

वहीं केरल में कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर शुक्रवार को इसी तरह की एक घटना में सीआईएसएफ कर्मियों ने एक व्यक्ति को 910 ग्राम हशीश के साथ गिरफ्तार किया। उसने इसे चप्पलों में छिपा रखा था। बरामद हशीश की कीमत सात लाख रूपये आंकी गई है। तस्कर को नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। तस्कर की तरकीब को देखकर अधिकारी हैरत में पड़ गए है।

यह भी पढ़ें:   शिवसेना नेता संजय राउत बोले- 'भाड़ में जाए कानून, आचार संहिता भी हम देख लेंगे'
Don`t copy text!