IPS : ऐसा क्या है 1984 बैच में जो पूरे देश में बिखेर रहा है जलवा

Share

IPSभारतीय पुलिस सेवा के इसी बैच के सारे अफसरों को देश के प्रमुख एजेंसियों में की गई पोस्टिंग

दिल्ली। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की दूसरे कार्यकाल की सरकार है। मोदी सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा को लेकर हमेशा कोई न कोई प्रयोग किए हैं। लेकिन, एक प्रयोग की चर्चा पूरे देशभर के ब्यूरोक्रेट के बीच चल रही है। यह प्रयोग है 1984 बैच को लेकर। इसी बैच के सारे अधिकारी देश की तमाम बड़ी-बड़ी एजेंसियों के मुखिया बनाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए प्रमुख मानी जाने वाले नौ रत्नों में तैनाती को लेकर भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों की बड़ी दिलचस्पी होती है। इन पदों पर हमेशा से सीनियर अफसरों को तवज्जो दी गई है। वह चाहे किसी भी राज्य का हो। लेकिन, 1984 बैच एकमात्र ऐसा निकला है जो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का दिल जीत रहा है। इस बैच के ही अफसर सामंत गोयल है जो हाल ही में रॉ का चीफ बनाया गया है। गोयल सर्जीकल स्ट्राइक के वक्त पूरे प्लानिंग में शामिल थे। यह पोस्टिंग इसी बात का उपहार मानी जा रही है। यह नियुक्ति मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस एके धस्माना के जाने के बाद उन्हें दी गई है। इसी तरह असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अरविंद कुमार को आईबी में डायरेक्टर बनाया गया है। अरविंद भी 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर हैं। हालांकि सामंत की पोस्टिंग को लेकर रॉ के भीतर कलह मच गई है। आईपीएस पर भरोसा जताकर रॉ के मैन कैडर के अफसर को मौका एक बार फिर नहीं देने पर विरोध के सुर गूंजने लगे हैं।

यह भी पढ़ें:   Tribal Community Culture: गाय का खून पीकर बनते है हीरो

वह कौन सी एजेंसी है जो लोकप्रिय
देश में आईबी, रॉ के अलावा एनआईए, एनएसजी, सीआईएसएफ, बीएसएफ, एसएसबी और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन प्रमुख को महत्वपूर्ण पद माना जाता है। इन पदों पर आईबी और रॉ जैसे ही अफसर तैनात किए गए हैं जो 1984 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इन सभी पदों पर डीजीपी रैंक के अफसर तैनात किए जाते हैं। असम-मेघालय कैडर के अफसर वायसी मोदी को एनआईए में डीजी सितम्बर, 2018 में बनाया गया। यह पहले अफसर थे जो 1984 बैच के थे। जनवरी, 2018 में तेलंगाना कैडर के आईपीएस सुदीप लखटकिया को एनएसजी का डायरेक्टर बनाया गया। लखटकिया भी उसी बैच के हैं जिसके वायसी मोदी है। तीन महीने पहले बिहार कैडर के 1984 बैच के आईपीएस राजेश रंजन को सीआईएसएफ का डीजी बनाया गया। पिछले साल 1984 बैच के ही रजनीकांत मिश्रा को बीएसएफ चीफ बनाया गया था। हरियाणा कैडर एसएस देशवाल को आईटीबीपी चीफ, गुजरात कैडर के आईपीएस राकेश अस्थाना को ब्यूरो एविएशन का चीफ बनाया गया।

Don`t copy text!