Vande Bharat Express पहली बार हादसे का हुई शिकार

Share

Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस ट्रेन से यात्रा की उसका इंजन छह दिन बाद दुर्घटनाग्रस्त, गुजरात के मणिनगर स्टेशन के पास मवेशियों का झुंड इंजन से टकराया, गई कई मवेशियों की जान

Vande Bharat Express
दुर्घटनाग्रस्त सेमी हाई स्पीड ट्रेन जिससे मवेशी टकराई।

दिल्ली। भारत की हाईटेक ट्रेक वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पहली बार हादसे का शिकार हो गई। यह घटना गुजरात के मणिनगर रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई है। जिस ट्रेन से हादसा हुआ उसे 30 सितंबर को ही हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। खबर है कि सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन से मवेशियों का झुंड टकराया था। जिसमें चार मवेशियों के मौत की जानकारी सामने आ रही है। दुर्घटना में इंजन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।

ऐसे हुई पूरी दुर्घटना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद आ रही थी। दुर्घटना सुबह सवा ग्यारह बजे हुई थी। इस संबंध में अहमदाबाद डीआरएम कार्यालय में तैनात जनसंपर्क अधिकारी जीतेन्द्र जयंत (PRO Jitendra Jayant) ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेन को 20 मिनट रोकना पड़ा था। फिलहाल ट्रेन को ठीक करके रवाना कर दिया गया। जिस ट्रेन से हादसा हुआ वह 180 से 200 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह देश में तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। इससे पहले नई दिल्ली और वाराणसी तथा नई दिल्ली और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। यह ट्रेन गांधीनगर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक जाती है फिर वापस इसी रूट से होकर गांधीनगर वापस आती है। रेलवे बोर्ड देशभर में 400 सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है। वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं। नई वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाई थी। उन्होंने गांधीनगर से लेकर अहमदाबाद तक इसमें यात्रा भी की थी। इस ट्रेन के हर कोच में बैक्टीरिया फ्री एयर कंडीशनिंग रहेगी. आपातकालीन स्थिति के लिए हर कोच में चार लाइट लगी हैं।

यह भी पढ़ें:   BJP MLA Guilty: ज्यादती के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार, दो दिन बाद अदालत सुनाएगी सजा
Don`t copy text!