Triple Murder : दिल्ली के पॉश इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति और नौकरानी की हत्या

Share

घर में आसानी से घुसा था हत्यारा, किसी करीबी पर वारदात को अंजाम देने का शक

मौके पर जांच करती पुलिस

नई दिल्ली।  राजधानी दिल्ली में ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमलावरों ने बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी देखरेख करने वाली युवती की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार की है। जहां वसंत इन्क्लेव में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी कर्मचारी की लाश घर से बरामद हुई है।

80 वर्षीय विष्णु माथुर रिटायर्ड सरकारी अधिकारी थे। वे अपनी पत्नी शशि माथुर के साथ वसंत इन्क्लेव में रहते थे। रविवार सुबह 8.40 मिनट पर पीसीआर को फोन पर उनकी हत्या की सूचना मिली। माथुर के घर पर एक और नौकरानी काम करती थी। जब वो सुबह काम करने घर पहुंची तो उसने देखा कि घर पर खून से लथपथ तीन लाशें बिखरी पड़ी थी।

24 साल की खुशबू बुजुर्ग माथुर दंपत्ति की देखरेख करती थी। वो घर पर ही रहती थी। माथुर दंपत्ति के बेटे की मौत कुछ दिनों पहले ही एक सड़क हादसे में हो गई थी। उनकी एक बेटी भी है जो ससुराल में रहती है। पुलिस के मुताबिक जब टीम घर पहुंची तो सामान बिखरा हुआ था। फिलहाल पुलिस लूट और हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रहीं है।

वहीं डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्य का दावा है कि प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि हत्यारें ने लूटपाट नहीं की है। हत्यारा कोई करीबी हो सकता है। क्यों कि मौके पर मिले साक्ष्य बताते है कि घर में उसकी एंट्री आसानी से हुई थी। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। देश की राजधानी में हुई इस घटना ने सनसनी फैला दी है। पॉश इलाकों में भी बुजुर्गों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है। दिल्ली में पहले भी बुजुर्गों को निशाना बनाया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:   Mob Lynching : मवेशी चुराने के शक में ग्रामीणों ने तीन युवकों को पीट-पीटकर मार डाला
Don`t copy text!