Delhi Crime : सब इंस्पेक्टर्स की ‘प्रेम कहानी’ का दर्दनाक अंत

Share

सब इंस्पेक्टर ने महिला सब इंस्पेक्टर को मारी गोली, फिर कर लिया सुसाइड

सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत, मृतक

नई दिल्ली। SI Preeti Ahlawat Murder & Dipanshu Rathi Suicide Case दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले दिल दहलाने वाली घटना हुई। एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी कथित प्रेमिका सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector Preeti Ahlawat) की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे की है। जब रोहिनी इलाके के मेट्रो स्टेशन के पास सब इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत (26) पर उसके ही बैच के सब इंस्पेक्टर दिपांशु राठी ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। प्रीति पर तीन फायर किए गए। एक गोली उसके सिर पर लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के वक्त प्रीति ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रही थी। प्रीति अहलावत पड़पतगंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस थाने में पदस्थ थी। प्रीति सोनिपत की रहने वाली थी, वो दिल्ली के रोहिनी इलाके में रह रही थी। पुलिस अधिकारी एसडी मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटैज के आधार पर प्रीति को गोली मारने वाले की पहचान की गई। मौके से तीन कारतूस के खाली खोखे बरामद किए गए है।

सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी, मृतक

अपनी कथित प्रेमिका प्रीति अहलावत की हत्या के बाद दीपांशु राठी कार से हरियाणा के सोनिपत गया। जहां उसने पार्किंग में कार खड़ी की और खुद को गोली मार ली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार अंदर से लॉक थी और उसकी हेटलाइट चालू थी। प्रीति और दीपांशु दोनों 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दीपांशु ने प्रीति को शादी का प्रपोजल दिया था, लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया था। जिसके बाद गुस्से में आकर दीपांशु ने वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:   Road Accident : इनोवा और ट्राला में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

विधानसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले हुई घटना ने सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े किए है।

Don`t copy text!