NEET-JEE Exam को स्थगित कराने लगी रिट

Share

NEET-JEE Exam: 6 राज्यों के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किया हलफनामा, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘स्पीक अप फार स्टूडेंट सेफ्टी’

NEET-JEE Exam
सु्प्रीम कोर्ट का फाइल फोटो

नई दिल्ली। नीट और जेईई की परीक्षा (Neet-JEE Exam) को लेकर शुरु हुई राजनीति आखिरकार अदालती दंगल में पहुंच गई है। इन परीक्षाओं को आयोजित करने के खिलाफ 6 राज्यों के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को हलफनामा (Supreme Court Writ Petition Exam News) दाखिल कर दिया है। इनमें पश्चिम बंगाल, झारखंड (Jharkhand), राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री शामिल है। याचिका में 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा करने और सितंबर में होने वाली जेईई-नीट (NEET-JEE Exam News) परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई है। इधर, इस मुद्दे पर ट्वीटर वॉर भी हुआ। दिनभर विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए ‘स्पीक अप फार स्टूडेंट सेफ्टी’ (#speakupforstudentsafety) ट्रेंड पर रहा।

ग्रेटा थनबर्ग ने परीक्षा टालने का समर्थन किया

NEET-JEE Exam
जलवायु विषय पर संघर्ष के कारण चर्चित ग्रेटा थमनबर्ग

स्वीडिश जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न स्थिति को देखते हुए भारत में नीट और जेईई की परीक्षाएं टालने का समर्थन किया है। ग्रेटा ने कहा कि यह ‘बहुत अनुचित’ है। छात्रों को महामारी के समय परीक्षाओं में बैठने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए। सरकार के लिए उनकी सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इधर, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को साफ कर दिया था कि सरकार परीक्षाएं रद्द नहीं करेगी। यह बात उन्होंने मीडिया को दिए बयान में बोली थी।

7 राज्यों के सीएम में हुई थी बात

Citizenship Amendment Act
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

पोखरियाल का बयान तब आया था जब बुधवार को इस फैसले के खिलाफ गैर भाजपा वाले राज्यों में वेबिनार हुआ था। इसमें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अगुवाई की थी। 7 गैर एनडीए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। जिसमें यह मांग उठी थी कि स्थिति ठीक नहीं होने तक नीट—जेईई परीक्षा को टाला जाए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी थी। वेबिनार में ममता बनर्जी ने इसका समर्थन भी किया था। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमररिंदर सिंह ने कहा था कि इस सिलसिले में वह पांच बार चिट्ठी पीएम नरेन्द्र मोदी को लिख चुके हैं।

यह भी पढ़ें:   विहिप नेता की हत्या का मामला, परिजन से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह, भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप

किस राज्य ने किया किनारा

बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल,पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद थीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जगह प्रतिनिधि पहुंचे थे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में पुडुचेरी साथ नहीं आया है।

अमेरिका की रिपोर्ट रखी सामने

‘राज्य सरकारों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। हम उस दिशा में बढ़ रहे हैं जहां पर सिर्फ एक ही व्यक्ति सबकुछ कंट्रोल कर रहा है। हमें इसके खिलाफ एक साथ आना होगा। हमें तय करना होगा कि केंद्र सरकार से डरना है या लड़ना है। यह बात बैठक के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बोली थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वहां जब स्कूल खोले गए थे तो लगभग 97 हजार बच्चे कोरोना से संक्रमित थे। अगर यहां ऐसी स्थिति बनती है तो हम क्या करेंगे?’

यह भी पढ़ें: किन्नर के घर हुई चोरी पर दर्ज एफआईआर में रकम बताने पर पुलिस को आया इसलिए पसीना

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Dilip Buildcon Raid: ​दिलीप बिल्डकॉन के पार्टनर गिरफ्तार

 

Don`t copy text!