Delhi Crime : महिला पर चार गोलियां दागने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share

दिल्ली के पूर्वोत्तर इलाके में दिया था वारदात को अंजाम

Bhopal Shot
सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्वोत्तर इलाके (northeast Delhi’s) में धुआंधार फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाला आदतन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 24 जनवरी को एक झगड़े के दौरान 4 गोलियां दागी थी, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी। दिल्ली क्रांइम ब्रांच ने सोमवार को आरोपी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को गिरफ्तार कर लिया है। सुंदर नगरी इलाके मे रहने वाला शाहरूख आदतन अपराधी है, वो बीते वर्ष (2019) में दो अपराधों के कारण जेल की सजा काट चुका है। पुलिस के मुताबिक 23 जनवरी, को शाहरुख और उसके भाईयों का एक युवक से विवाद हो गया था। जिसे घटना के समय मौके पर मौजूद स्थानिय लोगों ने समझाइश देकर रफादफा कर दिया था। लेकिन अगले दिन शाहरुख खान और उसके भाईयों ने उसी युवक पर फिर से हमला कर दिया। सभी मिलकर उस युवक को जान से मारने पर उतारू हो गए। ये देखकर युवक की मां ने उसे बचाने की कोशिश की। तभी शाहरुख ने बंदूक निकालकर दनादन गोलियां चला दी। बीचबचाव करने आई युवक की मां को गोलियां लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने बताया कि बंदूक की गोली से पीड़िता की मां के दोनों हाथों में गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद पास की अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, इस घटना के बाद मुख्य आरोपी शाहरुख मौके से फरार हो गया था घटना के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ठिकानों और संबधित स्थानों पर दबिश दी। जिसके बाद उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास दो जिंदा कारतूस और देशी बंदूक बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें:   फार्महाउस शूटिंग: सबूत मिटाने के आरोप में पूर्व विधायक की पत्नी एमएलसी रेणु सिंह गिरफ्तार

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!