Video : रोडरेज की घटना में तीन लोगों ने एक शख्स को बुरी तरह पीटा

Share

पिटाई का सीसीटीवी फुटैज सामने आने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां रोडरेज (Road Rage) के एक मामले में तीन लोगों ने एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटैज (Video) सामने आया है। वीडियो (Video) में सिख समुदाय के लोग एक शख्स को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे है। मारपीट की ये घटना पंजाबी बाग इलाके की है।

बताया जा रहा है कि तीन लोग एक गाड़ी में सवार थे। तभी पीड़ित की गाड़ी आरोपियों की गाड़ी से टकरा गई थी। वहीं से शुरु हुआ झगड़ा पीड़ित की दुकान तक जा पहुंचा। आरोपियों ने पीड़ित की दुकान में घुसकर उसे पीटना शुरु कर दिया। उसे लिटा-लिटाकर मारा गया।

मारपीट में पीड़ित बुरी तरह घायल हुआ है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस को दिए गए बयान में उसने बताया कि आरोपियों ने उसकी दुकान से 15 लाख रुपए भी लूट लिए है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें:   जेल जाने से बचे अनिल अंबानी
Don`t copy text!