Delhi Crime : पत्रकारों की गाड़ी पर गोलीबारी, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

Share

गोलियां दागने के बाद बदमाशों ने एक किलोमीटर तक किया पीछा

कार पर गोली का निशान

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गोलीबारी (Delhi Crime) की घटनाएं आम बात होती जा रहीं है। लेकिन अब बदमाशों के निशाने पर पत्रकार आ गए है। बदमाशों ने एक न्यूज चैनल की गाड़ी पर फायरिंग की है। इस गाड़ी में न्यूज चैनल की रिपोर्टिंग टीम सवार थी। बदमाशों ने गाड़ी पर तीन गोलियां दागी। जिसके बाद बदमाशों ने करीब 1 किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा भी किया। न्यूज टीम ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।

घटना बारापुल्ला इलाके की बताई जा रहीं है। जहां पल्सर सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। हमले से बाल-बाल बचे अरविंद और सिद्धार्थ पुरोहित जब आईएऩए मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने इनकार कर दिया।

मामला सामने आने के बाद अब 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। दिल्ली में आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रहीं है। एडीसीपी साउथ दिल्ली परविंदर सिंह ने कहा कि वे मामले की जांच बारिकी से कर रहे है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

यह भी पढ़ें:   Delhi News: भाजपा सांसद के मुस्लिम समाज को लेकर दिए विवादित बयान के बाद एफआईआर
Don`t copy text!