Faridabad : निजी स्कूल में लगी आग, 2 बच्चों और एक युवती की मौत

Share

स्कूल के नीचे बनाए गए कपड़े के गोदाम में लगी थी आग

निजी स्कूल में लगी आग

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में एक निजी स्कूल में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल में मौजूद 2 बच्चों समेत तीन की मौत हो गई। मरने वालों में 5 साल का लकी और 7 साल की यशिका शामिल है। वहीं आग की चपेट में आने से 27 साल की युवती नीता की भी मौत हो गई।

घटना डबुआ गांव की है। जहां स्थित एएनडी कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार सुबह आग लग गई। बताया जा रहा है कि स्कूल के नीच कपड़े के गोदाम में आग लगी थी। जिसकी चपेट में पूरी बिल्डिंग आ गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। आग लगने की वजह पता लगाई जा रहीं है। लेकिन इस हादसे से प्रशासन की पोल खुल गई है। स्कूल की बिल्डिंग में कपड़े का गोदाम किसकी अनुमति से बनाया गया था, ये बड़ा सवाल है। बताया जा रहा है कि इस वक्त स्कूलों की छुट्टी चल रहीं है। लिहाजा स्कूल में ज्यादा बच्चे मौजूद नहीं थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें:   Haryana : शादी में जा रहे थे चार दोस्त, सड़क हादसे के हुए शिकार
Don`t copy text!