सफाई दरोगा ने सुपरवाइजर से मांगी रिश्वत

Share

दिल्ली सीबीआई की एंटी विजीलेंस टीम ने दर्ज किया मामला

नई दिल्ली। सफाई दरोगा ने एक सुपरवाइजर से २५ हजार रुपए की रिश्वत मांगी। आवेदन की जांच के बाद सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार वाल्मिकी बाड़ा आर्यपुरा निवासी रवीन्द्र कुमार पिता रतन लाल ने इस मामले की शिकायत सीबीआई से की थी। उसने सीबीआई को बताया कि वह दक्षिण दिल्ली नगर निगम में सुपरवाइजर का काम करता है। उसके पास तिलक नगर का कार्य क्षेत्र आता है। जहां उसके अधीन १५ स्थायी और १५ अस्थायी सफाई कर्मचारी कार्य करते हैं। रवीन्द्र ने सीबीआई को बताया कि सफाई दरोगा सुखराम मीणा उसके पास २५ अप्रैल को आया था। उस वक्त वह तिलक नगर पैसिफिक मॉल के नजदीक नाले की सफाई करा रहा था। वहां आकर उसने कहा कि वह उसे २५ हजार रुपए दे। यदि ऐसा नहीं किया तो वह वह उसके अस्थायी कर्मचारियों और नियमित कर्मचारियों के मास्टर रोल को पास नहीं करेगा। उसने यह भी कहा कि वह उसके इलाके में कचरा फिंकवाकर उसकी तस्वीर अफसरों को वायरल करके उसकी नौकरी खा जाएगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी। जिसमें रवीन्द्र के हाथों में चोट लगी।

दोस्त को लेकर पहुंचा सीबीआई
रवीन्द्र कुमार अकेले नहीं पहुंचा। उसके साथ सफाई कर्मचारी सतीश भी था। उसने भी आवेदन लिखकर सीबीआई को दिया है। उसकी गवाही को सीबीआई ने रिकॉर्ड भी किया है। रिश्वत मांगने की बात को भी रिकॉर्ड किया गया है। सीबीआई ने इस बातचीत को भी रिकॉर्ड में लिया है। सीबीआई ने नगर निगम से आरोपी से जुड़ी जानकारियां तलब की है। जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। सीबीआई को शक है कि आरोपी ने इसी तरह दूसरे सुपरवाइजर से भी पैसे लेकर गड़बड़ी की है। जिसकी जांच के लिए उसके काम का सीबीआई आंकलन करने की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें:   Delhi Crime : 22 साल युवती को दो सगे भाईयों ने बनाया बंधक, 4 दिन तक करते रहे दुष्कर्म
Don`t copy text!