आग लगने के कारणों का नहीं चला पता, पुलिस कर रही जांच
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सागरपुर पुलिस स्टेशन के पास आग लगने (Delhi Fire Broke) से 50 कारें जलकर खाक हो गई। ये कारें पुलिस ने जब्त की थी। सागरपुर थाने के पास पुलिस ने यार्ड बनाया था। जिसमें शनिवार को आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते 50 गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी। घटना की सूचना पर जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची कारें जलकर खाक हो चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जिन लोगों की कार पुलिस ने जब्त की थी। अब वे क्या करेंगे।
गर्मी बढ़ने की वजह से आग लगने की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। शनिवार को ही कनॉट प्लेस की एनडीएमसी की एक बिल्डिंग में आग लग गई थी। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। समय रहते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। लिहाजा आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि आग रसोईघर में लगी थी। जो भड़क गई और उसने कई दफ्तरों को अपनी जद में ले लिया था।