Karnal: पुलिस पर फायरिंग कर विचाराधीन कैदी को छुड़ा ले गए बदमाश

Share

तीन बदमाशों ने किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

करनाल। हरियाणा के करनाल (Karnal) से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नए बस स्टैंड के पास पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। एक विचाराधीन कैदी को पेशी पर लेकर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया और अपने साथी को छुड़ाकर ले गए। बदमाशों ने कई राउंड फायर किए, हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए है।

बताया जा रहा है कि तीन बदमाश बाइक से बस स्टेंड पर पहुंचे थे। पुलिस यमुनानगर जेल से विचाराधीन कैदी को लेकर करनाल पहुंची थी। करनाल कोर्ट में विचाराधीन कैदी की पेशी होनी थी। लेकिन इससे पहले ही बस स्टैंड पर उसे छुड़ा लिया गया।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी पहुंच गए है। वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:   Farmer Tractor Rally: लाल किले की घटना से गुस्साए नेताओं में पड़़ी फूट
Don`t copy text!