स्पोर्ट्स बाइक से आए थे बदमाश, चेन छीनते ही बिगड़ा बेलेंस और बिगड़ गया खेल
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चेन स्नेचिंग (Chain-snatching) की वारदातें नई बात नहीं है। लेकिन नागलोई (Nagloi) में हुआ वारदात को महिला की बहादुरी ने खास बना दिया। चेन पर हाथ साफ करने वाले लुटेरे को महिला ने धरदबोचा। जिसके बाद मौके पर एकत्रित हुए भीड़ ने लुटेरें की जमकर धुलाई की। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
घटना दिल्ली से लगे नागलोई इलाके की है। महिला की बहादुरी का ये वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये घटना 30 अगस्त को शाम के वक्त घटी। रिहायशी इलाके में एक महिला अपनी बेटी के साथ सड़क पार कर रहीं थी। उसी वक्त बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर हमला किया।
#WATCH: Bike borne chain snatchers caught red-handed by a woman and her daughter in Nangloi, Delhi on August 30. The chain snatchers were later arrested by police. pic.twitter.com/vdLpztOKYw
— ANI (@ANI) September 3, 2019
वीडियो में आप देख सकते है कि हेलमेट पहने दो बदमाश काली स्पोर्ट्स बाइक से आते है। महिलाओं को देखते ही वो उनके पास 2 सेकंड के लिए रुकते है। बाइक पर पीछे बैठा बदमाश एक महिला के गले की चेन खींचता है। लेकिन यहीं गड़बड़ हो जाती है और बदमाशों के मंसूबों पर पानी फिर जाता है। बाइक चलाने वाला बदमाश तो भाग निकलता है, लेकिन चेन खीचने वाला बदमाश रंगेहाथों पकड़ा जाता है।