Audi Car से Long Drive पर गए थे 4 युवक, शराब न पिलाने पर की दोस्त की हत्या

Share

मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Uttar Pradesh Crime
सां​केतिक चित्र

नई दिल्ली। गुड़गांव (Gurgaon) में एक युवक को लांग ड्राइव पर ले गए उसके तीन दोस्तों ने ही मौत के घाट उतार दिया। मृतक अरशद खान (Arshad Khan Murder Case) की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अरशद खान ने अपने दोस्त शाहरुख खान से कुछ दिनों के लिए ऑडी कार (Audi Car) ली थी। अरशद की पत्नी के मुताबिक उसके तीन दोस्त जुलेकर, रिजवान और लुकमान 7 जनवरी को उनके घर आए थे। वो अरशद के साथ ऑडी कार से लॉन्ग ड्राइव पर निकले थे। जिसके बाद से अरशद घर नहीं लौटा।

पुलिस ने 8 जनवरी को अरशद का शव और ऑडी कार बरामद की थी। 7 जनवरी को जब देर शाम तक अरशद घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी परेशान हो गई। कार मालिक शाहरुख खान ने भी अरशद और उसकी पत्नी को कई बार फोन लगाए। इस दौरान अरशद ने शाहरुख खान को बताया था कि वो मुसीबत में है, जिसकी सूचना शाहरुख ने अरशद के भाई गुलाब को दी थी। लेकिन जब गुलाब ने अरशद को फोन लगाया तो वो रिसीव नहीं हुआ। लिहाजा उसने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी।

बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी दोस्त अरशद पर शराब पिलाने का दवाब बना रहे थे। लेकिन अरशद शराब पिलाने के लिए तैयार नहीं था। दोस्तों के बीच इस बात को लेकर ही झगड़ा हुआ और तीनों ने मिलकर अरशद की हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी कार समेत अरशद के शव को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने सुशांत लोक इलाके से कार और शव को बरामद किया था।

यह भी पढ़ें:   केरोसिन डालकर पत्नी को किया आग के हवाले, चीखें सुनकर घबरा गया पति

जांच के दौरान, पुलिस को अरशद के साथ ऑडी में लॉन्ग ड्राइव लेने वाले तीनों आरोपियों का फेसबुक पोस्ट भी मिला। गुड़गांव के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा कि पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया और उन्हें गिरफ्तार किया। बोकन ने कहा कि तीनों आरोपियों ने अरशद का मोबाइल फोन भी बरामद किया, जिसे उन्होंने सुशांत लोक इलाके में एक नाले में फेंक दिया था। बोकन ने कहा कि पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी अपराध में शामिल पाया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की संभावना है।

Don`t copy text!