Delhi Kidnapping Case : 91 साल के बुजुर्ग को फ्रिज में भरकर ले गया नौकर

Share

बुजुर्ग दंपत्ति को दवा देकर किया बेहोश, टेंपो लेकर घर पहुंचे थे आरोपी

कृष्ण खोसला

नई दिल्ली। दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) से किडनेपिंग (Kidnapping) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रहने वाले 91 वर्षीय कृष्ण खोसला (Krishna Khosla) को उनके घरेलू नौकर ने ही किडनैप कर लिया है। किडनेपिंग का तरीका (Delhi Kidnapping Case) चौंकाने वाला है। खोसला के घर में काम करने वाले नौकर किशन ने ही उन्हें अगवा किया है। कृष्ण खोसला (Krishna Khosla) अपनी पत्नी के साथ ग्रेटर कैलाश में रहते है।

घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। मिसेस खोसला के मुताबिक उनका नौकर किशन अपने 5 दोस्तों के साथ उनके घर पहुंचा था। जहां उसने कृष्ण खोसला और उनकी पत्नी को पेय पदार्थ में बेहोशी की दवा दे दी। बेहोश हो जाने के बाद किशन ने अपने साथियों के साथ मिलकर कृष्ण खोसला को फ्रिज (Refrigerator) में भरा और टेंपो में लेकर फरार (Kidnapping) हो गया।

घटना सामने आने के बाद पुलिस ने कई टीमें गठित कर कृष्ण खोसला (Krishna Khosla) और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। सोमवार शाम तक उनके मिलने की सूचना नहीं है। पुलिस घटना को गंभीरता से ले रही है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी किशन बिहार का रहने वाला है। उसे कृष्ण खोसला डांटा करते थे। जिससे आहत होकर उसने वारदात को अंजाम दिया है।

 

यह भी पढ़ें:   Body inside the car: दिल्ली के रोहिणी में दो डॉक्टरों की लाश मिली
Don`t copy text!