Bhajanpura : पति-पत्नी और तीन बच्चों की लाशें बरामद

Share

सड़ चुके है शव, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया

Indore Crime
सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली। Bhajanpura Case नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक घर से पांच लाशें बरामद हुई है। पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह करीब 11.30 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि घर से बदबू आ रही है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा तोडकर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो दंग रह गई। वहां एक या दो नहीं पांच लाशें पड़ी हुई थी। सभी शव सड़ चुके थे, जिनसे बदबू आ रही थी। बताया जा रहा है कि शव पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों के है। परिवार ने आत्महत्या की या हत्या की गई। इसका खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ेंः बेटी के प्रेम विवाह से दुखी माता-पिता और भाई ने की आत्महत्या

मृतकों की शिनाख्त शंभुनाथ (43), उनकी पत्नी सुनीता (38) बेटी कोमल (11), बेटे सचिन (14) और शिवम (17) के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक शंभूनाथ बेट्री रिक्शा चलाते थे। परिवार बिहार के सुपौल जिल का रहने वाला था। जो भजनपुरा की गली नंबर 11 में किराए से रहता था। परिवार की मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि शव करीब एक हफ्ते पुराने हो सकते है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की होगी।

यह भी पढ़ें:   Delhi Crime : सब इंस्पेक्टर्स की 'प्रेम कहानी' का दर्दनाक अंत

यह भी पढ़ेंः घऱ में मृत मिली पूर्व विंग कमांडर की पत्नी, हत्या का शक

 

Don`t copy text!