प्रॉपर्टी डीलर से थी पायलट की पत्नी की दोस्ती, साथ शराब पी और कर दी हत्या

Share

डेटिंग एप पर हुई थी दोस्ती, हत्या के बाद रातभर शराब पीता रहा आरोपी

मृतिका मीनू जैन

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर दोस्ती करना खासकर महिलाओं के लिए जानलेवा साबित होता है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली में रहने वाली एक 52 वर्ष की महिला को 55 वर्ष के शख्स से चैटिंग करना भारी पड़ गया। चैटिंग एप से शुरु हुई इतनी बढ़ी कि घर तक पहुंच गई। दोनों साथ पार्टी करने लगे और एक दिन इंटरनेट पर मिले उस दोस्त ने ही महिला की बेरहमी से हत्या कर दी और जेवरात लूटकर फरार हो गया।

26 अप्रैल को दिल्ली के द्वारका नगर में घर में मृत मिली पायलट की पत्नी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पूर्व विंग कमांडर और पायलट की पत्नी मीनू जैन की हत्या उसके एक दोस्त ने ही की थी। पेशे से प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करने वाले दीनेश दीक्षित से उसकी दोस्ती डेटिंग एप क्वैक-क्वैक पर हुई थी। दोस्ती इतनी परवान चढ़ी कि दिनेश उससे मिलने घर भी आने लगा। लेकिन 26 अप्रैल को उसकी नियत बदल गई।

मीनू और दिनेश दोनों घर पर अकेले थे। दोनों ने साथ में शराब पी और लंच भी किया। जिसके बाद दिनेश ने गला घोंटकर मीनू की हत्या कर दी और घर में रखे करीब 50 लाख रुपए के जेवर निकाल लिए। उसके बाद दिनेश रातभर मीनू की लाश के पास बैठकर शराब पीता रहा और सुबह होते ही फरार हो गया। घटना के बाद मीनू के पिता सबसे पहले उसके घर पहुंचे थे। जहां से उसे हॉस्पिटल ले जाया गया और डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को सीसीटीवी फुटैज से काफी मदद मिली। साथ ही मौके पर मिले साक्ष्य बता रहे थे कि मीनू घर पर अकेली नहीं थी। फुटैज में एक सफेद रंग की डिजायर कार उसकी कॉलोनी में घुसती नजर आ रही थी। उसके नंबर के आधार पर पुलिस दिनेश दीक्षित तक पहुंच गई। 

यह भी पढ़ें:   घर में मृत मिली पूर्व विंग कमांडर की पत्नी, पुलिस को हत्या का शक

पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से मीनू के दो मोबाइल और 50 लाख के जेवर बरामद कर लिए गए है।

Don`t copy text!