Seoni crime : वीडियो में देखिए गौरक्षा के नाम पर दरिंदगी

Share

Seoni crimeसिवनी थाना क्षेत्र में भगवा नकाब पहनकर पेड़ से बांधकर महिला समेत तीन लोगों को बुरी तरह से पीटा

भोपाल। जिले के डूंडा सिवनी (Seoni crime) इलाके से वायरल हुआ यह वीडियो दिल दहला देने वाला है। यहां कथित गौरक्षकों ने जमकर आतंक मचाया। घटना तीन दिन पुरानी है। जिसमें पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मांस के टुकड़े मिलने के बाद यह कहर बरपाया था। जिसकी शिकार एक महिला भी हुई।
एसपी सिवनी ललित शाक्यावर ने बताया कि घटना 22 मई की दोपहर हुई थी। यहां डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में मांस के टुकड़े मिले थे। इसे गौ मांस (Beef) बताकर पांच आरोपियों ने कहर (Seoni crime) बरपाया। इन आरोपियों ने मुंह में भगवा नकाब पहनकर बारी-बारी से तीन युवकों और एक महिला की बेरहमी से पिटाई की। इस पिटाई का वीडियो भी बनाया गया। इसमें युवक चीख-चीखकर रहम की भीख मांग रहे थे। जिसे अनसुना करके बारी-बारी से आरोपी पीट (Seoni crime) रहे थे। पिटाई के पहले आरोपियों ने युवकों को पेड़ से पकड़ रखा था। मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हुई। एएसपी सिवनी गोपाल खांडेल ने बताया कि मामले से जुड़े पांच आरोपियों शुभम बघेल, योगेश, दीपक, रोहित और श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यदि आप कमजोर दिल के हैं तो इस वीडियो को न देखिए

YouTube Video

रंगदारी का मामला दर्ज
सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, अवैध हथियार रखने, रंगदारी दिखाने समेत अन्य धारा में प्रकरण (Seoni crime) दर्ज किया गया है। एएसपी ने बताया कि किसी भी आरोपियों का किसी भी दल अथवा संगठन से कोई संबंध नहीं हैं। आरोपियों ने कानून अपने हाथ में लेकर दबंगई दिखाई थी। पूरी घटना को लोगों ने तमाशबीन बनकर देखा। आरोपियों की दरिंदगी (Seoni crime) के खिलाफ आवाज उठाने कोई सामने नहीं आया। पुलिस भी इस मामले में पहले मूकदर्शक ही बनी रही। लेकिन, घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो मामला दर्ज किया गया। अब यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बन गया है। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय भी सक्रिय हुआ। उसने जिला पुलिस से मामले को ​लेकर रिपोर्ट मांग ली।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क पार करते वक्त बोलेरो ने मारी टक्कर
Don`t copy text!