वीडियोः पुलिस और कारोबारियों में झड़प, आप बोली जलियावाला बाग याद दिला दिया

Share

AAP ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, जनरल डायर से की तुलना

दिल्ली। मायापुरी में एनजीटी के आदेश का पालन कराने पहुंची पुलिस का कारोबारियों से सामना हो गया। दोनों पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हुई। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर पुलिस मायापुरी में चल रहे अवैध स्क्रैप के कारखानों को सील करने पहुंची थी। शनिवार सुबह से कार्रवाई जारी थी। इसी दौरान कारोबारियों का पुलिस बल से विवाद हो गया जो इतना बढ़ा कि हिंसक झड़प हो गई। कारोबारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस फोर्स को खदेड़ने की कोशिश की। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दोनों के बीच जमकर पत्थरबाजी भी हुई।

एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों का पीछा करते हुए देखा जा सकता है और क्षेत्र में सड़क पर चल रहे पुरुषों पर पत्थर और ईंटें फेंकते हुए देखा जा सकता है।

आप मोदी को बताया जनरल डायर
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई को कम करने के लिए वीडियो को रीट्वीट किया, “भयानक”! जनरल डायर मोदी की पुलिस ने मायापुरी, दिल्ली में नागरिकों पर बेरहमी से पथराव किया। ”

यह ट्वीट जलियांवाला बाग नरसंहार के लिए प्रसिद्ध जनरल डायर के संदर्भ में है जिसमें ब्रिटिश जनरल ने 1919 में अमृतसर के एक सार्वजनिक पार्क में एकत्रित निहत्थे भारतीयों पर गोलीबारी का आदेश दिया था। गोलीबारी में सैकड़ों शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी मारे गए थे।

यह भी पढ़ें:   Volkswagen: इस कार कंपनी को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, एनजीटी ने लगाया था 500 करोड़ जुर्माना
Don`t copy text!