तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता निकाल रहे थे रैली, अचानक शुरु हो गई गोलीबारी
कोलकाता। लोकसभा चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल (West Bangal) में चुनावी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहीं है। शनिवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें 3 कार्यकर्ताओं की मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि बीजेपी महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि इस झड़प में 5 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है।
उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के नैजाट थाना क्षेत्र में पार्टी का झंडा लगाने को लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में विवाद हुआ था। घटना में भाजपा के चार और तृणमूल कांग्रेस के एक समर्थक की मौत की सूचना है। बीजेपी नेता मुकुल राय ने तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि तृणमूल के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया। टीएमसी नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस आतंक में शामिल है।
Kailash Vijayvargiya,BJP National General Secretary on reports of 5 BJP workers killed in Basirhat,WB: Union Home Minister has asked for a report from the state govt and I am sure Centre will take this up seriously. There is a lot of anger among the people over the incident pic.twitter.com/F38lWybgMr
— ANI (@ANI) June 9, 2019
मामले की शिकायत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को भाजपा सांसदों का दल मौके पर जाएगा और रिपोर्ट तैयार कर गृह मंत्रालय को सौंपेगा। जिसके बाद कड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है। भाजपा नेता मुकुल राय ने कहा कि हम इस हत्याकांड का विरोध लोकतांत्रिक तरीके से करेंगे।
संदेशखाली के विभिन्न क्षेत्रों में कई दिनों से भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच झंडा-बैनर लगाने को लेकर विवाद चल रहा था। तृणमूल कांग्रेस के नेता इसका विरोध कर रहे थे। शनिवार शाम तृणमूल कांग्रेस की रैली निकाली गई थी। बताया जा रहा है कि उसी समय रैली पर कई राउंड फायर किए गए जिसमें तृणमूल का कार्यकर्ता कय्यूम मोल्ला (24) की मौत हो गई।
जिसके बाद तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हुई है। रविवार को मुकुल राय ने चार कार्यकर्ताओं के मारे जाने की पुष्टि की है.
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोलीबारी में मारे गये भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान प्रदीप मंडल, तपन मंडल व सुकांत मंडल के रूप में हुई है। वहीं तृणमूल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस घटना का जिक्र किया है। इसमें दावा किया गया है कि तृणमूल की जनसभा में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने घुसकर गोली चलायी, जिसकी वजह से तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हुई है।
इससे पहले बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में तीन लोगों की हत्या हुई थी। जिसमें दो तृणमूल के कार्यकर्ता और एक भाजपा का कार्यकर्ता शामिल थे।