छत्तीसगढ़ : मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या

Share

नक्सलियों की कायराना हरकत, शव बरामद

Rajnandgaon
सांकेतिक फोटो

राजनांदगांव। (Rajnandgaon) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सलियों ने कायराना वारादात को अंजाम दिया। मुखबिरी के शक में ग्रामीण युवक को मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजन को सौंप दिया गया है। राजनांदगांव जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई ने मंगलवार को बताया कि जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुमड़ीकसा गांव में नक्सलियों ने महेश कचलामे (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी है।

बढ़ई ने बताया कि पुलिस को आज तुमड़ीकसा गांव के करीब सड़क के किनारे शव होने की जानकारी मिली तब पुलिस दल को गांव के लिए रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल ने शव को बरामद कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने युवक के पेट में गोली मारी है। पुलिस दल ने शव के करीब एक पर्चा भी बरामद किया है, जिसमें नक्सलियों ने युवक पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि युवक औंधी थाना क्षेत्र के शारदा गांव का निवासी था। पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बढ़ई ने बताया कि पुलिस ने हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः पति के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म

यह भी पढ़ें:   UP के Shamli में भजन गायक समेत पत्नी, बेटी और बेटे की हत्या, जानिए शिष्य क्यों बना दुश्मन
Don`t copy text!