मां को बताई पूरी कहानी तो उजागर हुआ एसपी के बेटे का झूठा राज, आरोपी चार युवकों की पुलिस को है तलाश
भिलाई। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के स्टील प्लांट (Steel Plant) शहर के नाम से मशहूर भिलाई (Bhilai) से हैरान (Shocked) कर देने वाली घटना सामने आ रही है। इस मामले में आरोपी एसपी का बेटा बताया जा रहा है जिसकी पहचान अभी पुलिस को करना है। मामला मारपीट के बाद अश्लील वीडियो (Nude MMS) बनाने से जुड़ा है। आरोपियों ने नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य (Unnatural Sex) भी किया था।
जानकारी के अनुसार यह पूरी प्रताड़ना 6 महीने पहले से चली आ रही है। घटना अप्रैल, 2019 से शुरू हुई थी। मामला स्मृति नगर पुलिस चौकी इलाके का है। नाबालिग से हुई यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की घटना को एक निजी बैंक में चीफ मैनेजर की पत्नी ने उजागर किया है। उसने पुलिस को बताया कि उनका 17 साल का बेटा 11 वीं कक्षा में पड़ता है। उसके साथ चार लड़कों ने अप्राकृतिक कृत्य (Bhilai Unnatural Act) किया था। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के नामों को अभी उजागर नहीं किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि यह सभी लड़के मेरे बेटे से फोन पर बातचीत करते थे। बेटा कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। जिसकी वजह मैंने पता लगाई। बेटे ने बताया कि उसको सभी एक सुनसान जगह पर ले गए थे। उससे पैसों की मांग की गई थी। विरोध करने पर सभी आरोपियों ने बेटे के साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने कपड़े उतारकर (Naked Boy) पीड़ित के साथ एक लड़के ने आप्रकृतिक कृत्य (Unnatural Sex) किया। दूसरे दो अन्य आरोपियों ने बेटे के हाथ—पैर पकड़े हुए थे। एक आरोपी युवक इस पूरे घटना की वीड़ियो (Unnatural Sex Video) बना रहा था। आरोपियों ने नाबालिग को धमकाते हुए पैसे मांगे, नहीं देने पर वीड़ियो सोशल मीड़िया पर वायरल करने की धमकी दी। डरे नाबालिग ने पहली बार आरोपियों को 5 हजार रुपए दे दिए।
यहां से शुरू हुआ ब्लैकमैलिंग (Bhilai Blackmailing Case) का सिलसिला बाद में बढ़ता चला गया।आरोपी अक्सर घर आने लगे और पैसों की मांग करते हुए धमकाने लगे। पिछले महीने तक छह किस्त में वह चारों आरोपियों को 90 हजार रुपए दे चुका है। चारों आरोपी एक दिन घर के नीचे आए। उन्होंने छोटे बेटे के न मिलने पर उसके बड़े भाई को बुलाकर मारपीट की। मारपीट करने वाला एक आरोपी खुद को एसपी का बेटा बताकर धमका भी रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य, ब्लैकमैलिंग, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले के आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। इस मामले में एसपी के बेटे और उनके नामों को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध ली है।