सुरक्षा बलों ने झीरम घाटी हमले में शामिल 2 इनामी नक्सलियों को मार गिराया

Share

विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में भी थे शामिल

सांकेतिक फोटो

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा(Sukma)जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सली झीरम घाटी हमला (Jhiram Ghati Naxal Attack) और विधायक की हत्या(BJP MLA Bhima Mandavi Murder Case) में शामिल थे। राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने शनिवार को बताया कि सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनकापाल गांव के करीब जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है।

सुंदरराज ने बताया कि गादीरास थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद डीआरजी के दल को गश्त में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल जब मनकापाल गांव के करीब जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि लगभग आधा घंटा तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद जब नक्सली वहां से फरार हो गए तब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से दो नक्सलियों का शव, दो 315 बोर बंदूक, एक भरमार बंदुक, एक पिठ्ठू, तीन जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक देशी हथगोला और अन्य सामान बरामद किया है। वहीं मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत नक्सलियों की पहचान मलांगीर एरिया कमेटी के अंतर्गत एलजीएस कमांडर गुंडाधुर उर्फ सोढ़ी केसा और प्लाटून सदस्य आयतु के रूप में की गई है। गुंडाधुर पर पांच लाख रुपए तथा आयतु पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है।

यह भी पढ़ें:   Bijapur Naxal Attack : नक्सलियों की कायराना हरकत, सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार की हत्या

उन्होंने बताया कि नक्सली सदस्य गुंडाधुर वर्ष 2013 में हुए झीरम घाटी नक्सली हमले में शामिल था। नक्सलियों ने झीरम घाटी में कांग्रेस की परिर्वतन यात्रा पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत 29 लोगों की मृत्यु हो गई थी। वहीं वह वर्ष 2014 में सुकमा जिले के टहकवाड़ा गांव के करीब सुरक्षा बलों पर हमले की घटना में शामिल था। इस घटना में 15 जवान शहीद हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि मारे गए दोनों नक्सलियों के खिलाफ वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान दंतेवाड़ा क्षेत्र के विधायक भीमा मंडावी की हत्या की घटना में शामिल होने तथा वर्ष 2018 में दंतेवाड़ा जिले के नीलावाया गांव में दूरदर्शन के कैमरामैन की हत्या की घटना में शामिल होने का आरोप है।

Don`t copy text!