3 से 11 साल थी बच्चियों की उम्र
कांकेर। Kanker छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले में गुरुवार को दुखद घटना हो गई। एक छोटे तालाब में डूबने से 4 मासूम बच्चियों की मौत हो गई। चारों बच्चियों सगी बहने थी। उनकी लाशों को तालाब से निकलते देख माता-पिता बेहोश हो गई। दिल-दहलाने वाली ये घटना नरहरपुर विकासखंड के सरोना इलाके के रावस गांव (Ravas Gaon) में हुई। सुबह करीब 11 बजे एक ग्रामीण ने एक बच्ची के शव को तालाब में तैरता देखा। वो अन्य ग्रामीणों को बुलाकर लाया। जिसके बाद तालाब से एक नहीं 4 बच्चियों के शव बरामद हुए। घटना की खबर लगते ही गांव में मातम पसर गया।
घटना की शिकार हुई बच्चियों की पहचान भूमिका नेताम (3), नर्मदा (6), गिरजा (9) और नेत्रा (11) के तौर पर हुई है। घटना के वक्त बच्चियों के माता-पिता महुआ एकत्रित करने के लिए जंगल में गए थे। रवास गांव के निवासी फूलचंद नेताम (Phoolchand Netam) की चारों बेटियां थी। आशंका जताई जा रही है कि नहाते वक्त चारों गहरे पानी में चली गई होंगी। या फिर किसी एक को बचाने में चारों की जान चली गई। घटना के वक्त मौके पर कोई भी अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था। जो बच्चियों को बचा सकता। जानकारी के मुताबिक पहले भी बच्चियां इस तालाब में नहाने जाती रहती थी।
घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिजन के प्रति संवेदनाएं जाहिर करते हुए 16 लाख रुपए मुआवजा देने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेसबुक पर लिखा कि- कांकेर जिले के अंतर्गत नरहरपुर तहसील के ग्राम रावस में आज एक ही परिवार की चार सगी बहनों की तालाब में डूबने से हुई असामयिक मृत्यु का समाचार बेहद दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। ईश्वर मृत आत्माओं को शांति प्रदान करे। इस दुःख की घड़ी में सहायता हेतु 16 लाख रूपए की सहयोग राशि माता-पिता को स्वीकृत की गई है।