पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दोबारा दूल्हा बने थाना प्रभारी, कार्रवाई की बजाए जांच का सहारा ले रहे अधिकारी
रायपुर। न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन। जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन। जी हां शायद इसी मशहूर गजल के अंतरे को टीआई साहब ने जिंदगी में उतार लिया है। टीआई (TI) साहब की उम्र अर्धशतक पूरा कर रही है। लेकिन दिल लगा बैठे, 21 साल की युवती से। अब इश्क (Extra Marital Affair) और मुश्क तो छिपाए नहीं छिपते। लिहाजा टीआई साहब का अफसाना (Extra Marital Affair) हवाओं में घुल गया। थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक साहब और उनकी मेहबूबा के चर्चे (Extra Marital Affair) आम हो गए।
एक तरफ चर्चाओं का बाजार गरम था तो दूसरी तरफ मोहब्बत परवान चढ़ रही थी। इसी बीच टीआई साहब और उनकी प्रेमिका ने अपनी बेनाम कहानी को नाम देने की ठान ली और गुपचुप तरीके से शादी रचा ली।
बेटी को ढूंढ़ते हुए एसपी ऑफिस पहुंची मां
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब टीआई साहब की प्रेमिका की मां उसे ढूंढ़ते हुए कांकेर (Kanker) जिले के एसपी ऑफिस जा पहुंची। महिला ने एसपी को बताया कि उसकी बेटी लापता है। कुछ दिनों पहले वे उसे कांकेर कोतवाली थाना टीआई अमर सिंह कोमरे (Amar Singh Komre) के पास से अपने घर ले गए थे।
साहू समाज के पदाधिकारियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची महिला ने बताया कि पहले उसकी बेटी टीआई अमर सिंह कोमरे (Amar Singh Komre) के ऑफिस में काम करती थी। लेकिन अब वो कहती है कि उसने टीआई से शादी कर ली है।
महिला की शिकायत पर एसपी साहब ने युवती को बुलवाया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने टीआई अमर सिंह कोमरे से शादी कर ली है। अब वो उनके साथ ही रहना चाहती है।
महिला टीचर ने कराई थी मुलाकात
टीआई और युवती की पहचान उस वक्त हुई थी जब अमर सिंह चारामा थाना प्रभारी हुआ करते थे। बताया जा रहा है कि टीआई और युवती की दोस्ती कराने में एक महिला टीचर ने अहम भूमिका निभाई थी। कुछ मुलाकातों के बात अमर सिंह का दिल युवती पर आ गया। उन्होंने युवती को कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर थाने में ही रख लिया।
जिसके बाद जब अमर सिंह का तबादला कांकेर हुआ तो वे युवती को भी कांकेर थाने ले आए। दोनों यहां साथ-साथ ही रहने लगे।
बिना तलाक रचा लिया दूसरा विवाह
49 वर्षीय कांकेर थाना प्रभारी अमर सिंह के बच्चों की उम्र 25 वर्ष से ज्यादा है और उनकी नई पत्नी की उम्र महज 21 साल है। अमर सिंह ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की है। लिहाजा उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
एएसपी कीर्तन राठौर का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे है। दोषी पाए जाने पर टीआई अमर सिंह के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। युवती बालिग है इसलिए वो अपना फैसला ले सकती है।