Raipur Double Murder: Nursing Student और उसकी बहन की निर्मम तरीके से हत्या

Share

किचन में बैठकर कर रही थी भोजन, दो युवकों की तलाश जो उसके कमरे से निकलकर भागे

Raipur Double Murder
सांकेतिक फोटो

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Crime) के रायपुर (Raipur Crime) शहर में दो सगी बहनों की निर्मम तरीके से हत्या (Raipur Brutal Murder) कर दी गई। छत्तीसगढ़ (#Chhattisgarh Crime) राज्य की राजधानी रायपुर (#Raipur Crime) होने की वजह से यहां पुलिस पर मामले का खुलासा करने का काफी दबाव भी है। यह दोहरा हत्याकांड (Raipur Double Murder) उस वक्त हुआ है जब देश में हैदराबाद (Hyderbad Rape) में वेटरनरी डॉक्टर फिर उन्नाव (Unnao Rape) में रेप पीड़िता को जिंदा जलाकर मारने का मामला तूल पकड़े हुए हैं। घटनास्थल से साफ है कि बहनों ने अपनी जान बचाने (Raipur Sister Killing) के लिए काफी संघर्ष भी किया। फिलहाल यह अनसुलझा मामला है।

जानकारी के अनुसार हत्याकांड छत्तीसगढ़ (@Chhattisgarh Crime) राज्य की राजधानी रायपुर (@Raipur Crime) के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस को इस मामले में दो संदेहियों की तलाश है। यह संदेही सगी बहनों के कमरे से निकलकर भागे थे। जिनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हत्याकांड (Sidhar Sister Killing) की वजह और उसको लेकर अभी खुलासा नहीं हो सका है। घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि गोदावरी नगर में तीन मंजिला मकान है। इस मकान में कई छात्राएं किराए से रहती हैं। यहां छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की रहने वाली मनीषा सिधार (Manisha Sidhar) नर्सिंग का कोर्स कर रही है। वह रावतपुरा कॉलेज (Ravatpura College) में दूसरे वर्ष की छात्रा थी। मनीषा से मुलाकात करने एक दिन पहले उसकी बहन मंजुलता (Manjulata Sidhar) भी आई थी। दोनों के शव किचन के पास मिले थे। इससे पहले उनकी चीख—पुकार सुनकर मकान में रहने वाली अन्य छात्राएं उनके कमरे की तरफ दौड़ी थी। उस वक्त दो युवक निकलकर भागते दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ें:   Raipur : 10 साल की बच्ची से किया बार-बार बलात्कार, दोषी बाप के साथ मां को भी 20 साल की सजा

यह भी पढ़ें: भ्रष्ट सिपाही कैमरे में कैद हुआ, रिश्वत कांड के मामले में टीआई भी क्यों फंसे, जानिए सच्चाई

पुलिस को जहां मनीषा और मंजुलता जख्मी हालत में मिली थी। वहां संघर्ष के निशान भी मिले हैं। उनकी हत्या चाकू और लोहे के तवे से पीटकर की गई है। हत्याकांड सुबह साढ़े ग्यारह बजे अंजाम दिया गया था। मकान मालिक की मदद से उन्हें मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शक है कि हत्या किसी करीबी व्यक्ति ने की है। दरअसल, मौके पर तीन थाली लगी हुई हालत में मिली है। हालांकि वह व्यक्ति कौन है इसका पता लगाने के लिए दोनों बहनों के परिवार से पुलिस संपर्क में हैं। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

Don`t copy text!